वॉन्टेड ISIS आतंकी रिजवान अरेस्ट, दिल्ली के कई इलाकों में की थी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है. रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआई गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था. 

Advertisement
दिल्ली में ISIS का आतंकी रिजवान गिरफ्तार. दिल्ली में ISIS का आतंकी रिजवान गिरफ्तार.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम था. वह NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था. आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है.

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के वांछित आतंकी रिजवान अली के बारे में सूचना मिली थी कि रिजवान रात को बायोडायवर्सिटी पार्क, गंगा बक्श मार्ग पर आने वाला है. सूचना के बाद ट्रैप लगाकर करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसके पास से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका डेटा खंगाला जा रहा है. रिजवान अली पर NIA ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर उस पर 3 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी रिजवान के खिलाफ UAPA और Explosive Act में मामला दर्ज किया हुआ था.

Advertisement

कई इलाकों की आतंकी ने की थी रेकी

रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआई गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था. पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी की थी. 

IED एक्सपर्ट है आतंकी है रिजवान

आतंकी रिजवान को जांच एजेंसी NIA ने वॉन्टेड घोषित किया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली में भी कई जगह आईईडी बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी. वह एक IED एक्सपर्ट आतंकी है.  फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रहीं हैं.

इन जगहों पर की थी टेस्टिंग

रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के यमुना बैंक में IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के ओखला इलाके में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement