पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए आज से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ' अभियान', जानें- क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह जो प्रयोग हो रहे हैं, उसके पीछे लॉजिक है कि जैसे मैं बार-बार कहता हूं, जब हम सुबह गाड़ी लेकर शहर में निकलते हैं तो शाम को घर पहुंचने तक 10 से 12 रेडलाइट से गुजरते हैं. अपनी आदत के कारण इन चौराहों पर हम अपने गाड़ी का इंजन चालू रखते हैं.

Advertisement
केजरीवाल सरकार रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान शुरू कर रही है केजरीवाल सरकार रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान शुरू कर रही है

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इस बीच वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल सरकार 26 अक्टूबर को ITO चौराहे से 'रेड लाइट ऑन- गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू करेगी. यह अभियान इस बार दिल्ली की जनता की भागीदारी द्वारा चलाया जाएगा.

आजतक से बातचीत में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 28 अक्टूबर को बाराखंभा और 30 अक्टूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहे  पर 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जाएगा. 2 नवंबर को को सभी 70  विधानसभा में ये अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को 2000 इको क्लब के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Advertisement

गोपाल राय ने बताया कि हमने 2020 में इस अभियान को शुरू किया था, इसका आधार देश के अलग-अलग हिस्से में किए गए अध्ययन को बनाया गया था. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत औद्योगिक अनुसंधान परिषद एवं केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने 2019 में एक अध्ययन किया था. जिसके अनुसार रेडलाइट पर गाड़ियों के इंजन बंद न होने के कारण 9 प्रतिशत अधिक प्रदूषण फैलता है. 

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह जो प्रयोग हो रहे हैं, उसके पीछे लॉजिक है कि जैसे मैं बार-बार कहता हूं, जब हम सुबह गाड़ी लेकर शहर में निकलते हैं तो शाम को घर पहुंचने तक 10 से 12 रेडलाइट से गुजरते हैं. अपनी आदत के कारण इन चौराहों पर हम अपने गाड़ी का इंजन चालू रखते हैं. इसका अर्थ ये हुआ कि हम 25 से 30 मिनट बेकार में ही फ्यूल बर्निंग करते हैं. 'रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए, ताकि लोग अपने वाहनों के इंजन को रेडलाइट पर बंद कर दें.

Advertisement

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पीसीआरए और पेट्रोलियम संरक्षण साझेदारी के तहत भीकाजी कामा रेडलाइट पर एक अध्ययन किया गया था. वहां बिना अभियान के जब सर्वे हुआ तो 20 प्रतिशत लोग ही  रेडलाइट पर गाड़ी का इंजन बंद कर देते थे, ऐसे में वहां प्लेकार्ड वॉलंटियर्स ने अभियान शुरू किया. अभियान के बाद जब सर्वे किया गया, तो पाया गया कि लगभग 80  प्रतिशत लोगों ने अपनी गाड़ी का इंजन बंद करना शुरू कर दिया. ऐसा अभियान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई शहरों में भी किया गया है. लंदन में इस अभियान को 'इंजन ऑफ एवरी स्टाफ' के नाम से चलाया गया. अमेरिका के उत्तरी केरोलीना के शहरों में भी 'टर्न ऑफ योर इंजन' के नाम से इसी प्रकार का अभियान चलाया गया था. इस अभियान के बाद 10 में से 8 लोगों ने अपनी गाड़ी के इंजन को बंद करना शुरू कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement