दिल्ली के रामलीला मेले में अचानक रुका झूला, मच गई अफरा-तफरी, आधे घंटे तक हवा में फंसे रहे लोग, Video

दिल्ली के रामलीला मेले में एक झूला अचानक रुक गया, इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. करीब आधे घंटे तक बच्चे और बड़े झूले पर फंसे रहे. इसके बाद जैसे-तैसे सीढ़ियां लगाकर लोगों को झूले से उतारा गया.

Advertisement
मेले में अचानक रुका झूला, मची चीख-पुकार. (Video Grab) मेले में अचानक रुका झूला, मची चीख-पुकार. (Video Grab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

राजधानी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बीती रात एक घटना हो गई. यहां नरेला के रामलीला मैदान में मेले में लगा झूला अचानक चलते-चलते रुक गया. इस घटना के समय झूले पर बच्चों समेत कई लोग सवार थे. झूला रुका तो चीख-पुकार मच गई. इसके बाद जैसे-तैसे सीढ़ियां लगाकर लोगों को नीचे उतारा गया.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला में स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला हो रही है. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगे हुए हैं. बुधवार की रात अचानक एक झूला चलते-चलते रुक गया. इसके बाद जब काफी देर तक झूला चालू नहीं हुआ तो लोग घबरा गए. झूले पर कई बच्चे और बड़े सवार थे.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जब काफी देर हो गई तो लोगों में चीख-पुकार मचने लगी. करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक सभी हवा में फंसे रहे. कई लोग तो अपनी सीट छोड़कर झूले के एंगल पकड़कर खुद ही उतरने की कोशिश करने लगे. इसके बाद मेला प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ियां लगाकर बच्चों और बड़ों को झूले से उतारा गया.

नोएडा में लगे मेले में भी हो गया था हादसा

बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर सोम बाजार में एक हादसा हो गया था. यहां मेले के दौरान झूला चल रहा था, तभी झूले से एक महिला गिर गई थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद मेले में हड़कंप मच गया था. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की थी. इस घटना में शालू नाम का एक युवक भी घायल हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement