'रमेश बिधूड़ी ने अपने गालों पर कुछ नहीं कहा', BJP उम्मीदवार के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा कि बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में कुछ नहीं कहा. प्रियंका ने कहा कि यह 'हास्यास्पद टिप्पणी' है और 'यह सब अप्रासंगिक है.'

Advertisement
रमेश बिधूड़ी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) रमेश बिधूड़ी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से उनके गालों के बारे में दिए गए विवादित बयान को हास्यास्पद बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक मुद्दों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए.

संसदीय पैनल की बैठक में भाग लेने के बाद जब वे वापस लौट रही थीं, तो कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में कुछ नहीं कहा. प्रियंका ने कहा कि यह 'हास्यास्पद टिप्पणी' है और 'यह सब अप्रासंगिक है.' प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं. महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल, रमेश विधूड़ी अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. चाहे संसद में पूर्व बसपा सांसद दानिश अली को अपमानजनक शब्द कहना हो या फिर अब कांग्रेस सांसद प्रियंका और सीएम आतिशी के खिलाफ विवादस्पद बयान.

प्रियंका गांधी पर विवादित बयान
कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे'. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने बीजेपी नेता की आलोचना की और इसे महिलाओं का अपमान बताया. इसके बाद बिधूड़ी बैकफुट पर आए और अपने बयान के लिए उन्होंने माफी मांगी.

कहा- बयान का गलत मतलब निकाला गया
कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं.

Advertisement

सीएम आतिशी पर भी दिया था बयान
बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी घमासान थमा नहीं था कि उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. बीजेपी नेता ने रविवार को ही रोहिणी में आयोजित पार्टी की 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए कहा, 'दिल्‍ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया. नाम बदल दिया. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. मार्लेना ने नाम बदल दिया. पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई. ये इनका चरित्र है.'

बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंच से सीएम आतिशी के मां-बाप पर भी हमला बोला और दावा करते हुए कहा, 'इन्हीं मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए मार्लेना की मां और पिता ने याचिका दी थी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement