दिल्ली में राजेंद्र नगर पहला इलाका, जहां 500 परिवारों को 24 घंटे मिलेगा साफ पीने वाला पानी... जानिए क्या बोले वहां के लोग

केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि 2025 में सरकार बनने के बाद पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाई दी जाएगी. इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. दिल्ली के लिए 1400 एमजीडी पानी निकालने की पूरी प्लानिंग है. सके लिए ढाई हजार ट्यूबल बनाई जाएगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने नल से पिया पानी. (सोशल मीडिया) अरविंद केजरीवाल ने नल से पिया पानी. (सोशल मीडिया)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए 24 घंटे साफ पानी देने का ऐलान किया. हालांकि, पूरी दिल्ली को साफ पानी मुहैया करवाने का वादा उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया था. हालांकि, दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा के 500 परिवार केजरीवाल के इस फैसले से जरूर खुश होंगे, क्योंकि उनके इलाके में अब 24 घंटे पानी आएगा. 

Advertisement

दरअसल,राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैटों में रहने वाले 500 परिवारों को उनके घर की टोटी से पीने वाला साफ पानी अब 24 घंटे मिलेगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए यह ऐलान किया कि अगले 5 साल में यह सुविधा पूरी दिल्ली के लिए तैयार होगी.
    
जिस घर केजरीवाल गए उन्होंने क्या कहा...

500 परिवारों में एक परिवार शोभा का है जिनके घर खुद केजरीवाल गए थे. शोभा ने मेहमान नवाजी की व्यवस्था भी की लेकिन केजरीवाल ने नल खोलकर पानी पिया. शोभा ने आज तक को बताया कि दादा की इस सोसाइटी में दिन में दो बार सिर्फ 1 घंटे के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती थी लेकिन जब से प्लांट तैयार हुआ है तब से 24 घंटे पीने का पानी मुहैया हो रहा है और अब उन्हें RO का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement


 
वहीं, एक शख्स ने कहा कि कई बार पानी मटमैला भी आता था लेकिन अब अपनी बिल्कुल साफ है और सीधे नल से पीने लायक है. ‌विदेशी तकनीक से लीकेज रोकने से लेकर के 24 घंटे अपार्टमेंट की हर मंजिल पर पानी पहुंचाने की सुविधा का जायजा खुद केजरीवाल ने लिया और एक घर में नल खोलकर सप्लाई के उसे पानी को पिया. 

केयह भी पढ़ें: '24 घंटे हर घर में देंगे साफ पानी...', चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का एक और ऐलान

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने मंच से कहा कि यह वादा उन्होंने 2015 में किया था लेकिन 5 साल बाद भी वह वादा पूरा नहीं हो पाया जिसके लिए उन्होंने कोरोना महामारी और बाद में आम आदमी पार्टी नेताओं पर मुकदमे और गिरफ्तारियां को वजह बताया. पूरी दिल्ली को पानी 24 घंटे सप्लाई करने के लिए केजरीवाल ने ब्लूप्रिंट बताते हुए कहा कि वह इंजीनियर हैं और उन्होंने योजना तैयार कर ली है. 

केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि 2025 में सरकार बनने के बाद पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाई दी जाएगी. इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. दिल्ली के लिए 1400 एमजीडी पानी निकालने की पूरी प्लानिंग है. सके लिए ढाई हजार ट्यूबल बनाई जाएगी. पानी में अमोनिया की ज्यादा मात्रा को भी खत्म करेंगे. केजरीवाल जो कहता है, वो करता है. मैं हवा में बात नहीं करता. चुनावी जुमले नहीं सुनाता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement