Delhi Rains: मई का मौसम इतना कूल-कूल रहा कि टूट गया 36 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में आज भी बारिश

दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और सूरज नदारद है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी हो रही है. साथ ही ठंडी हवाएं फरवरी जैसे खुशनुमा मौसम का एहसास दिला रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश के साथ आंधी की भी संभावना व्यक्त की है.

Advertisement
Delhi-NCR Weather Today 1 June 2023 Delhi-NCR Weather Today 1 June 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

भारत में मई-जून का महीना चिलचिलाती गर्मी और लू के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा जैसे कैलेंडर से इन महीनों को हटा दिया गया है. मई में मौसम इतना कूल रहा कि पिछले 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. जून का पहला दिन ऐसा लग रहा है जैसे फरवरी का महीना चल रहा हो. सुबह-सुबह आसमान में बादल, हल्की बूंदाबांदी और ठंडक भरी हवाएं चल रही हैं. जून के महीने में ऐसा मौसम किसी ख्वाब से कम नहीं है.

Advertisement

जून में फरवरी का सा एहसास

दिल्ली, नोएडा समेत इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और सूरज नदारद है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी हो रही है और ठंडी हवाएं फरवरी जैसे खुशनुमा मौसम का एहसास दिला रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज, 1 जून को भी बारिश के साथ आंधी के आसार जताए हैं. जून के पहले दिन यानी आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आमतौर पर जून के महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहता है.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें....

दिल्ली-NCR में आज के मौसम का पूर्वानुमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान मौसम का हाल
दिल्ली 21 35 बारिश के साथ आंधी
नोएडा 24 36 बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना
गाजियाबाद 24 38

बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें

Advertisement
गुरुग्राम 20 33 बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें
फरीदाबाद 22 34 आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं

हल्के-हल्के बढ़ने लगेगी गर्मी

बता दें कि दिल्ली में आज और कल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कल भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी या हल्की बारिश की हो सकती है. हालांकि इसके बाद दिल्ली का तापमान बढ़ने लगेगा और हल्के-हल्के गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा. 7 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच सकता है.

Delhi weather update

36 साल में सबसे ठंडा मई महीना

जून के महीने में हर साल दिल्ली में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ती है. इस दौरान पारा 40-45 डिग्री के पार चला जाता है. लू के थपेड़े लोगों को घरों में बंद होने के लिए मजबूर कर देते हैं लेकिन इस साल उसके उलट मई का महीना 36 सालों में सबसे ठंडा महीना गुजरा. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार 36 साल बाद मई के महीने में औसतन तापमान  36°डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 1987 में मई के महीन  में तपमान 36° दर्ज किया गया था. इसकी वजह लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश है. 

Advertisement

प्रदूषण में भी सुधार

वहीं, दिल्ली में लगातार एक महीने से हो रही बारिश का असर अब दिल्ली की हवाओं में भी दिखने लगा है. इससे मई के महीने में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है और साफ आसमान नजर आने लगा है. 2016 से 2023 तक की तुलना में जनवरी से मई के महीने के बीच इस साल दिल्ली की हवा सबसे साफ रही है. लगातार हो रही बारिश ने आसमान में प्रदूषण की परत को पूरी तरह से धो दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement