दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज आंधी देखने को मिली, वहीं ग्रेटर नोएडा में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. गाजियाबाद में भी बारिश हुई है. दिल्ली के लालकिला के आसपास वाले इलाकों में भी भारी बारिश हुई है.
अचानक हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम सुहाना हो गया है. पहाड़गंज सदर थाने के पास सड़क पर पानी जमा हो गया है. ऐसे ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कें पानी से भर गई हैं. कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं.
दिल्ली में मौसम ने मिजाज बदला है. अचानक से मौसम सर्द हो गया है. नोएडा के कई सेक्टरों में भी हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम में तापमान में गिरावट आ गई है. शनिवार को मौसम विभाग के मुताबिक शहर का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
पालम में व्हेदर स्टेशन पर तापमान 38.4 डिग्री तक पहुंच गया था, जो शहर में सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम में आद्रता 36 से 58 फीसदी तक रही. दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक शाम चार बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 98 तक रहा. यह संतोषजनक स्थिति में है.
मौसम विभाग के जानकारों ने अनुमान लगाया था कि बारिश की शुरुआत रविवार से हो सकती है, लेकिन बारिश शनिवार को ही हो गई. रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान रविवार को 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
aajtak.in