दिल्ली की 'गंभीर' हवा में सुधार नहीं कर पाई बारिश, जानिए क्या है वजह

सोमवार को दिल्ली में हुई बारिश भी वायु की गुणवत्ता को नहीं सुधार पाई है. शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 406 गंभीर श्रेणी रहा. विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण रखना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. प्रदूषण नियंत्रण उपायों के बावजूद, इस तरह की हालात नई चुनौती पेश कर रहे हैं.

Advertisement
बारिश से नहीं हुआ दिल्ली की हवा में सुधार. (फाइल फोटो) बारिश से नहीं हुआ दिल्ली की हवा में सुधार. (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बावजूद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 406 रहा. सुबह के वक्त AQI 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर तक सुधर गया था, लेकिन दोपहर होते-होते ये फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि बारिश प्रदूषक के स्तर को कम कर वायु की गुणवत्ता में सुधार कर देती है, लेकिन सोमवार को ऐसा नहीं हुआ. जबकि विशेषज्ञों की मानें तो इसके पीछे की वजह हवा की अपेक्षाकृत कम रफ्तार और बहुत हल्की बारिश बताई जा रही है. जो प्रदूषण को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाई.

आसमान में छाए रहे बादल

इसके अलावा बादल भी आसमान में छाए रहे, जिसकी वजह से दिन का तापमान कम रहा और बादलों की चादर ने प्रदूषण को ऊपर आसमान की ओर फैलने नहीं दिया. इसकी वजह से हवा का जहरीले कण बने हुए हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण रखना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. प्रदूषण नियंत्रण उपायों के बावजूद, इस तरह की हालात नई चुनौती पेश कर रहे हैं. मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि हवा की गति में वृद्धि और बारिश की तीव्रता बढ़ने पर ही स्थिति में सुधार हो सकता है.

Advertisement

आगे वाले दिनों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 दिसंबर की शाम से दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावनाएं हैं.  जो कि 28 दिसंबर तक जारी रह सकती है. अगर लगातार बारिश होती है तो दिल्ली वासियों को प्रदूषण से फौरी तौर पर राहल मिल सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement