दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रदूषण पर बात करने से इनकार कर दिया. दरअसल, केजरीवाल राजस्थान में श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बालाजी की पूजा अर्चना की. केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि आज शादी की सालगिरह है. पूरे परिवार के साथ श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर में भगवान बजरंगबली जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
दिल्ली में धुंध और प्रदूषण को लेकर जब केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रदूषण पर बाद में बात करेंगे. वहीं, केजरीवाल के इस रवैये को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
प्रदूषण का जिम्मेदार व्यक्ति घूम रहा
भाजपा नेता अमित मालवीय ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, जब दिल्ली वायु प्रदूषण और यमुना में झाग से जूझ रही है. वहीं, इन सबके लिए जिम्मेदार व्यक्ति खुशी के साथ स्वच्छ जगह पर घूम रहा है, यह विलासिता दिल्ली के आम नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है. जब दिल्ली में प्रदूषण के बारे में पूछा गया, तो वे आराम से निकल गए. मालवीय ने आगे लिखा, आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता AQI 500 रही.
केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने नाराजगी जताई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को प्रदूषण कम करने के कदमों पर आपात बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी मांगी है. कोर्ट में सुनवाई के बाद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई. यह बैठक आज शाम 5 बजे होगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मुख्य सचिव बैठक में शामिल होंगे.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
लगता है पंजाब की पराली का धुआं सीधा @ArvindKejriwal की दिल्ली में आता है!
वाह केजरीवाल! pic.twitter.com/z1oUdJ6IbI
हरियाणा ने कहा- अपनी नाकामी के लिए हमें जिम्मदार ठहरा रहे केजरीवाल
हरियाणा की गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण और यमुना के पानी पर राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल अपनी कमियों के लिए हरियाणा सरकार पर ब्लेम कर रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण रोकने के लिए उन्होंने क्या-क्या कदम उठाए पहले वह बताएं. वह सिर्फ विज्ञापनों के सहारे दिल्ली सरकार चला रहे हैं. यमुना के खराब पानी को लेकर भी अनिल विज ने कहा कि हरियाणा से यह पानी नहीं आया. इसकी जांच करवा लें कि यह पानी कहां से आया है.
पंकज जैन / देव अंकुर / अशोक सिंघल