'एक पेड़ मां के नाम' पहल का एक साल... 5 जून को PM मोदी दिल्ली में करेंगे पौधारोपण

'एक पेड़ मां के नाम पर' कार्यक्रम पिछले एक साल से लगातार चला आ रहा है और इसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किए गए पहले 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम के 111वें एपिसोड में अपनी मां को याद करते हुए इसकी शुरुआत करने की बात कही थी.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी 5 जून को दिल्ली में पौधारोपण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 5 जून को दिल्ली में पौधारोपण करेंगे.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली के महावीर जयंती पार्क में पौधारोपण करेंगे. यह कार्यक्रम 'एक पेड़ मां के नाम पर' की एक वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभूमि और मातृत्व का सम्मान करना है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री स्वयं पौधे लगाएंगे और कार्यक्रम की सफलता का जश्न मनाएंगे.

Advertisement

दरअसल, 'एक पेड़ मां के नाम पर' कार्यक्रम पिछले एक साल से लगातार चला आ रहा है और इसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किए गए पहले 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम के 111वें एपिसोड में अपनी मां को याद करते हुए इसकी शुरुआत करने की बात कही थी. 

पीएम मोदी ने मां के रिश्‍ते और पर्यावरण पर कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का नाम है -'एक पेड़ मां के नाम'. मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है.

5 जून को होने दिल्ली में होने वाले वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे. वे भी प्रधानमंत्री के साथ मिलकर पौधारोपण करेंगे और कार्यक्रम की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. इस मौके पर पर्यावरणविद, नागरिक समाज के प्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी भी शामिल होंगे.

Advertisement

हर साल 5 जून को मनाया जाता है पर्यावरण दिवस

गौरतलब है कि दुनियाभर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और पृथ्वी की रक्षा के लिए collective efforts को बढ़ावा देना है. यह दिन हर साल मनाया जाता है ताकि हम पर्यावरणीय समस्याओं जैसे प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वन कटाई और जल संकट के बारे में सोचें और इनके समाधान के लिए कदम उठाएं. यह दिन दुनिया भर में विभिन्न गतिविधियों और अभियानों के माध्यम से मनाया जाता है, जिसमें पौधारोपण, साफ-सफाई, जागरूकता अभियान और सतत विकास के लिए पहल शामिल होती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement