केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, शर्मिष्ठा बोलीं- मोदी सरकार का नजरिया दुर्भाग्यपूर्ण

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है, यह चिंताजनक है. पेट्रोल पर अब तक 211 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.

Advertisement
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo-AajTak) महिला कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo-AajTak)

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया. आईटीओ स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दफ्तर पर महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है, यह चिंताजनक है. पेट्रोल पर अब तक 211 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.'  

Advertisement

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने आते ही अपने पहले बजट में 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ते ही महंगाई भी बढ़ गई है, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पड़ता है. महिलाओं को एक लिमिटेड बजट पर अपना घर चलाना पड़ता है, ऐसे में महिलाओं के लिए ज्यादा दिक्कतें होती हैं.'

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए शर्मिष्ठा ने कहा, 'मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों का टैक्स रिलीफ 25 फीसदी कर दिया है, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय जनता की जेब काट रही है. अमीरों को फायदा और गरीबों को नुकसान पहुंचाने का मोदी सरकार का नजरिया दुर्भाग्यपूर्ण है.'

पेट्रोल के मुद्दे पर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'पेट्रोल-डीजल पर केजरीवाल सरकार ने भी वैट (VAT) 2 गुना बढ़ाया है, 27 फीसदी पेट्रोल में और 16.7 फीसदी डीजल में वैट हो गया है.

Advertisement

आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खस्ता हालात पर बोलते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि कांग्रेस की गाड़ी में पेट्रोल खत्म नहीं हुआ है, तेल बेशक हल्का सा कम हुआ है. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी में ऐसा होता है. उन्होंने कहा कि बेशक आशा के मुताबिक हमें चुनावी नतीजे नहीं मिले हो, लेकिन इतनी गर्मी में भी महिलाएं अपना घर, बच्चे, परिवार छोड़कर मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ सड़क पर हैं और यह दिखाता है कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement