दिल्ली की सड़कों पर गूंजे नारे- मंदिर-मस्जिद जायेंगे, पीरियड से न घबराएंगे

स्कूल जाने वाली लड़कियों ने आयोग की अध्यक्ष से सैनिटरी पैड की ऊंची कीमतों के बारे में शिकायत की तो आयोग ने सभी पैड निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किया और उनसे पूछा कि सैनिटरी पैड पर 0% जीएसटी करने का फ़ायदा उपभोक्ताओं को क्यों नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल (फोटो-आजतक) महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल (फोटो-आजतक)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

माहवारी से संबंधी भ्रांतियों को दूर करने और सैनिटरी पैड बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आर के पुरम इलाके में सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों के साथ एक रैली निकाली, जिसमें सभी अपने हाथों में सैनिटरी पैड लेकर चल रही थीं और नारे लगा रही थीं, 'मंदिर-मस्जिद जायेंगे, पीरियड से न घबराएंगे.'

Advertisement

इसके अलावा कई स्कूल जाने वाली लड़कियों ने आयोग की अध्यक्ष से सैनिटरी पैड की ऊंची कीमतों के बारे में शिकायत की तो आयोग ने सभी पैड निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किया और उनसे पूछा कि सैनिटरी पैड पर 0% जीएसटी करने का फ़ायदा उपभोक्ताओं को क्यों नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए प्रॉक्टर एंड गैंबल, किम्बर्ली-क्लार्क लीवर और यूनिकार्म को नोटिस भेज सैनिटरी पैड पर जीएसटी 12 प्रतिशत से 0 प्रतिशत होने के बाद एमआरपी की जानकारी मांगी है. वहीं दिल्ली में एसिड सेल के बार में जागरूकता फैलाने और राजधानी में एसिड बिक्री पर रोक लगवाने के लिए भी आयोग ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

दिल्ली की सन लाइट कॉलोनी में पदयात्रा के दौरान दिल्ली महिला आयोग के साथ यात्रा में कई एसिड अटैक पीड़िता भी चलीं जिन्होंने अपने संघर्ष के बारे में समाज को बताया. दिल्ली महिला आयोग ने पिछले 3 साल में 9 एसिड अटैक पीड़िताओं को नौकरी दी है. आयोग ने इस मामले में डिवीजनल कमिश्नर को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है कि उन्होंने दिल्ली महिला आयोग द्वारा एसिड बिक्री पर की गई सिफारिश पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

Advertisement

बता दें कि आयोग की यह महिला सुरक्षा यात्रा 12 दिन से चल रही है और आखिरी 13वें दिन यानी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस यात्रा का समापन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement