दिल्ली: कालकाजी भूमिहीन कैंप के निवासियों को वोटर लिस्ट से हटाने का नोटिस, उजड़े लोगों में आक्रोश

दावा किया जा रहा है कि कई लोगों को बिना नोटिस दिए ही उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा है कि आप लोग भूमिहीन कैंपों से स्थायी रूप से शिफ्ट कर गए हैं इसलिए आपका नाम काटा जा रहा है. जबकि लोगों का कहना है कि हम लोगों ने शिफ्ट नहीं किया है, हमारा घर तोड़ा गया है.

Advertisement
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित भूमिहीन कैंप पर बीते जून महीने में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. (Photo: ITG) कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित भूमिहीन कैंप पर बीते जून महीने में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. (Photo: ITG)

सुशांत मेहरा / आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित भूमिहीन कैंप पर बीते जून महीने में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. यहां मौजूद करीब हजार घरों को तोड़ा गया था. वहीं, अब जो लोग यहां रहते थे उनको इलेक्शन कमीशन की ओर से नोटिस मिला है.

'घर के बाद पहचान पत्र छीनने का प्रयास'

आजतक से बात करते हुए लोगों ने बताया कि हम लोग 30-40 साल से भूमिहीन कैंप में रहते आ रहे थे लेकिन हमारी झुग्गियों के बदले हमें घर नहीं मिला और अब हमारे पहचान पत्र को भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement

यहां रहने वाले लोगों को डाक के जरिए नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया कि आप लोग यहां से परमानेंट शिफ्ट कर गए हैं. कई लोगों ने बताया कि परमानेंट शिफ्ट का हवाला देकर उनके नाम काटे जा रहे हैं और कइयों को तो नोटिस भी नहीं दिया गया है और उनके नाम काट दिए गए.

'आप शिफ्ट कर गए इसलिए नाम काटा जा रहा है'

दावा किया जा रहा है कि कई लोगों को बिना नोटिस दिए ही उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा है कि आप लोग भूमिहीन कैंपों से स्थायी रूप से शिफ्ट कर गए हैं इसलिए आपका नाम काटा जा रहा है. जबकि लोगों का कहना है कि हम लोगों ने शिफ्ट नहीं किया है, हमारा घर तोड़ा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement