मेयर प्रीति अग्रवाल ने किया लैंडफिल साइट का औचक दौरा

मेयर प्रीति अग्रवाल बिना किसी तय कार्यक्रम के अचानक नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाली भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंची. उनके साथ अधिकारियों की टीम थी. औचक निरीक्षण के दौरान मेयर प्रीति अग्रवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट में बड़ी संख्या में कूड़े बीनने वालों की स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
औचक निरिक्षण करतीं मेयर प्रीति औचक निरिक्षण करतीं मेयर प्रीति

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने बुधवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होने वहां कुछ अनियमितताएं देखी जिसे तुरंत दूर करने के आदेश हाथों हाथ जारी कर दिए.

दरअसल बुधवार दोपहर को मेयर प्रीति अग्रवाल बिना किसी तय कार्यक्रम के अचानक नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाली भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंची. उनके साथ अधिकारियों की टीम थी. औचक निरीक्षण के दौरान मेयर प्रीति अग्रवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट में बड़ी संख्या में कूड़े बीनने वालों की स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान मेयर ने देखा कि कूड़े बीनने वाले लैंडफिल स्थल पर बहुत ही खराब स्थिति में काम कर रहे हैं. लैंडफिल साइट पर काम करने वाले लोगों के पास ना ही मास्क थे और ना ही दस्ताने जो उनकी सेहत के लिए बेहद ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं और उनकी शरीर पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया कि वहां कूड़े बीनने वालों के आने पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए.

अपने औचक निरिक्षण के दौरान मेयर प्रीति अग्रवाल ने पाया कि लैंडफिल साइट पर बड़ी तादाद में बच्चे भी कूड़ा उठा रहे थे जिसे देखकर मेयर ने नाराज़गी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन बच्चों का दाखिला एमसीडी स्कूलों में जल्द करवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के हाथों में कलम और किताबें होनी चाहिए. भलस्वा लैंडफिल साइट के निरीक्षण के दौरान मेयर को कूड़े में आग भी दिखाई दी जिसके बाद उन्होने वहां लगने वाली आग को बुझाने के लिए तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन करवाया और एमसीडी अधिकारियों को आदेश दिए कि वो वहां ऐसे उपाय करें जिससे कि वहां आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement

इसके अलावा लैंडफिल स्थान पर काफी संख्या में गायों को देख मेयर ने नाराज़गी जताई और निगम पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि उन गायों को पकड कर गौशाला में भेजा जाए. निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि मैकेनिकल स्वीपर मशीन बिना वजन लिए ही लैंडफिल स्थल में प्रवेश कर रहे है जिस के लिए उन्होने निर्देष दिया कि सभी कूडे के वहनों के प्रवेश के समय वजन होना चाहिए उस के बाद ही वाहनों के प्रवेश की अनुमति देने के आदेश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement