उत्तरी दिल्ली में खुलेंगे 500 अटल रसोई के कियोस्क

उत्तरी दिल्ली में दिसम्बर 2018 तक 500 ऐसे कियोस्क खोले जाने की योजना है, जहां गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को 10 रुपये में थाली मिला करेगी.

Advertisement
उत्तरी दिल्ली में खुलेंगे 500 अटल रसोई के कियोस्क उत्तरी दिल्ली में खुलेंगे 500 अटल रसोई के कियोस्क

राम कृष्ण / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

उत्तरी दिल्ली में दिसम्बर 2018 तक 500 ऐसे कियोस्क खोले जाने की योजना है जहां गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को 10 रुपये में थाली मिला करेगी.

नॉर्थ एमसीडी में नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सोमवार को सभी छह जोन के अध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि शालीमार बाग की ही तरह उत्तरी दिल्ली के दूसरे वार्डों में भी अटल रसोई के कियोस्क कैसे खोलें जाएं?

Advertisement

नेता सदन तिलकराज कटारिया के मुताबिक सभी पार्षदों को हर वार्ड में 5-5 कियोस्क खोलने के लिए कहा गया है, जहां गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को 10 रूपये में थाली दी जा सके. कटारिया ने जोन अध्यक्षों से कहा कि वो उनके ज़ोन के पार्षदों से अटल रसोई के लिए स्थान चिन्हित करने को कहें.

उनके मुताबिक नॉर्थ एमसीडी की योजना है कि इस साल दिसम्बर तक उत्तरी दिल्ली में 500 अटल रसोई गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शुरू कर दी जाए.  

कम की जाए बिजली की खपत

नेता सदन तिलकराज कटारिया ने बैठक में सभी ज़ोन अध्यक्षों से कहा कि वो अपने-अपने ज़ोन में ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें, जिनकी छत पर सोलर पैनल लगाएं जा सकें. फिलहाल 30 स्कूलों से इसकी शुरुआत की जाएगी, जहां सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे एमसीडी की बिजली की खपत भी कम हो सकेगी.

Advertisement

इसके अलावा हर वार्ड में एक सिंगल विंडो खोलने की योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें एक एमसीडी कर्मचारी लोगों की सुविधा के लिए नियुक्त किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement