एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइल मार्केटिंग कंपनियों की प्लास्टिक पैकिंग के खिलाफ दायर याचिका पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से 3 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र आदित्य दुबे ने याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में मांग की गई है कि ई-मार्केटिंग करने वाली कंपनियों (एमेजॉन-फ्लिपकार्ट) की प्लास्टिक पैकिंग पर रोक लगाई जाए.
प्रधानमंत्री की अपील
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सिंगल-यूज वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ हैं. पीएम मोदी ने कहा, मैं नहीं कह रहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल रोक देना चाहिए. मेरे कहने का अर्थ है कि सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में निकाली जाने वाली पदयात्रा के दौरान देशभर के लोगों तक सिंगल-यूज वाले प्लास्टिक के खिलाफ संदेश पहुंचना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद देश की कई संस्थाओं और सरकारों ने अपने विभागों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. कई राज्यों में प्लास्टिक पर पहले से प्रतिबंध है लेकिन इसे प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया जा रहा जिसके कारण धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है.(एजेंसी से इनपुट)
पूनम शर्मा