Corona Cases in Delhi: कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2779 नए मामले, 38 की मौत

Corona Cases in Delhi: देश में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर तेजी से घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोविड से 38 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Delhi में 24 घंटे में 5,502 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. (फाइल फोटो) Delhi में 24 घंटे में 5,502 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस
  • मौतों की संख्या में इजाफा

Covid In Delhi: देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है. लिहाजा सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि इस दौरान राजधानी में कोविड से 38 लोगों ने दम तोड़ दिया.

बता दें कि अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.20% हो गई है. इस दौरान 5,502 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि एक्टिव मरीज़ 18,729 हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की चाल धीमी होने पर कुछ पाबंदियों में भी ढील दी गई है.

Advertisement

देश में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर तेजी से घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 दिन में कोरोना से 6 हजार 654 मरीजों की मौत हो चुकी है. हर दिन औसतन 650 मरीजों की मौत हुई है.   

हाल ही में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक स्टडी हुई थी. इसमें सामने आया था कि तीसरी लहर में 60% मौतें उन मरीजों की हो रही है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी या एक ही डोज लिया था.   इसके अलावा मौतें उन लोगों की हो रही है जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.   

दिल्ली सरकार के मुताबिक, 13 से 25 जनवरी के बीच जितनी मौतें हुईं, उनमें से 64% को वैक्सीन नहीं लगी थी. इसी बीच 438 मरीजों की मौत हुई थी. इनमें से 318 संक्रमित ऐसे थे जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement