देशभर में कहर बरपा रही कोरोना की महामारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात काफी खराब हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है तो वहीं मृतकों की तादाद भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है. अब दिल्ली के एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. कोरोना के कारण मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान का निधन हो गया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की द्वारका अदालत में तैनात मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. कोरोना संक्रमित कामरान खान को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था. कामरान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 20201 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 380 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के 92358 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 10 लाख 47 हजार के पार पहुंच चुकी है.
आलम यह है कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. बेड भर चुके हैं. कई जगह आईसीयू के बेड्स उपलब्ध नहीं हैं तो कहीं वेंटिलेटर्स उपलब्ध नहीं हैं. बेड की कमी को देखते हुए हाल ही में दिल्ली के छतरपुर में आईटीबीपी की ओर से संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.
अनीषा माथुर