दिल्ली के प्रसिद्ध सदर बाजार में MCD ने दुकानें कीं सील, विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि गली जटवाड़ा और शिवाजी रोड सदर बाज़ार में सीलिंग सरासर ग़लत है. क्योंकि सदर बाज़ार एक कमर्शियल मार्केट है. उनका कहना है कि MCD व्यापारियों को परेशान करके वसूली का ज़रिया बना रही है. सीलिंग को लेकर व्यापारियों में काफ़ी रोष है.

Advertisement
व्यापारियों का आरोप है कि MCD परेशान करके वसूली का ज़रिया बना रही है व्यापारियों का आरोप है कि MCD परेशान करके वसूली का ज़रिया बना रही है

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में दुकानदारों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीलिंग करने वाली टीम यहां पहुंची और धड़ाधड़ दुकानों को सील करने लगी. खबर फैलते ही इलाके के व्यापारियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. गुरुवार को बाजार में पहुंचे एमसीडी के दस्ते ने करीब 16 दुकानों को सील भी कर दिया है. इस पर व्यापारियों में काफी गुस्सा है. 

Advertisement

व्यापारियों का कहना है कि गली जटवाड़ा और शिवाजी रोड सदर बाज़ार में सीलिंग सरासर ग़लत है. क्योंकि सदर बाज़ार एक कमर्शियल मार्केट है. उनका आरोप है कि  MCD व्यापारियों को परेशान करके वसूली का ज़रिया बना रही है. सीलिंग को लेकर व्यापारियों में काफ़ी रोष है. सीलिंग के विरोध में फेडरेशन ऑफ़ सदर बाज़ार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा समेत सैकड़ों व्यापारियों ने पुल मिठाई सदर बाज़ार में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गये. 

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि एमसीडी का प्लान व्यापारियों को परेशान करके पैसे वसूलने का है. एमसीडी द्वारा सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ व्यापारी 13 जनवरी सुबह 12 बजे कुतुब रोड चौक से मिठाई पुल तक मार्च निकालकर धरना देंगे. वहीं इस मामले में दिल्ली नगर निगम का कहना है कि सदर बाजार में 16 दुकानों को सील करने का काम मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर किया गया है. कारोबारियों के आरोप सरासर निराधार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement