दिल्ली के मोती बाग इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 40 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक तनाव और वैवाहिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शख्स बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़ा था और पास में ही एक रस्सी भी पड़ी थी. उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एजेंसी के अनुसार, मृतक की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुरी का रहने वाला था. वह फिलहाल मोती बाग के सर्वेंट क्वार्टर्स में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि यह घटना शनिवार तड़के की है. करीब 1:30 बजे दक्षिण कैंपस थाने में पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि गुरदीप सिंह ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. मौके की जांच के दौरान गुरदीप की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: नोएडा सुसाइड केस में खुलासा: पति को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख, दो बच्चों संग बीवी ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गुरदीप और उसकी पत्नी के बीच हाल ही में मामूली झगड़ा हुआ था, लेकिन किसी तरह की कोई साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. आस-पड़ोस के लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. सफदरजंग अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
aajtak.in