देश की राजधानी दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शाहदरा इलाके में 36 साल के व्यक्ति ने कुत्ते से कुकर्म किया जिसके बाद पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 7 अप्रैल को हुई थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इसकी शिकायत रेणु नामक एक पशु कल्याण संगठन की सदस्य द्वारा की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी नगर के कैलाश नगर में नाले के पास एक व्यक्ति ने आवारा कुत्ते के साथ कुकर्म किया. यह घटना रात करीब 10 बजे हुई.
शिकायत मिलने के बाद गांधी नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 (जानवर को घायल करने या मारने की शरारत) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान नौशाद के रूप में की है, जो गांधी नगर के गांधी मोहल्ला का निवासी है और पेशे से पानी सप्लाई करने का काम करता है. पूछताछ के दौरान नौशाद ने अपने अपराध को स्वीकार किया और बताया कि वह नशे की हालत में था जब उसने यह अमानवीय कृत्य किया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संभावित सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और पशु की स्थिति की जांच कर रही है ताकि इस तरह की घटनाओं को दोहरने से रोका जा सके. पशु कल्याण संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि समाज में ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाए. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई इस प्रकार की घटना देखे तो तुरंत पुलिस या नजदीकी पशु सहायता संगठन को सूचित करें.
aajtak.in