वोट कीजिए मौज लीजिए... दिल्ली में रेस्टोरेंट और टूर एंड ट्रैवल कंपनी मतदाताओं को देगी हेवी डिस्काउंट

दिल्ली की कई टूर एंड ट्रैवल कंपनी और होटल मतदाताओं को लुभावने ऑफर दे रहे है. यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट मतदाताओं को 20% का ऑफ दिया जाएगा. दिल्ली में 4 से 5 बड़े होटल एसोसिएशन हैं. डिस्काउंट लेने के लिए मतदाता को अपने हाथ में लगी इंक को दिखाना होगा.

Advertisement
रेस्टोरेंट मतदाताओं को देंगे डिस्काउंट (Photo: Indian Accent/Instagram) रेस्टोरेंट मतदाताओं को देंगे डिस्काउंट (Photo: Indian Accent/Instagram)

नीतू झा

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

चुनाव में मतदान को लेकर एक बात कही जाती है कि पहले मतदान फिर जलपान, यानी अपने दिन की शुरुआत मतदान से करिए. अब मतदान के बाद मतदाता जलपान करे इसकी व्यवस्था तो दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में हो गईं है. जहां रेस्टोरेंट मतदाताओं को वोटिंग के बाद खाने पीने पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं. अब खाने पीने के बाद आपकी कही रुकने की इच्छा है या घूमने कि तो आप इसका भी लुत्फ उठा सकते है.

Advertisement

भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, हमारे यहां मतदान किसी त्योहार जैसा ही होता है. अब त्योहार को लेकर बाजारों में जिस तरह से रौनक नजर आती है वही रौनक आजकल देश की गली गली, शहर शहर में नजर आ रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली भी चुनाव के लिए तैयार है यहां भी ऑफर्स की भरमार है और खास बात ये है कि ये ऑफर्स दिल्ली के आवासियों के लिए नहीं बल्कि देश और दुनिया से पहुंच रहे तमाम वोटर्स के लिए है.

वोट डालने वालों को मिलेगा खास ऑफर

दरअसल चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की कई टूर एंड ट्रैवल कंपनी और होटल मतदाताओं को लुभावने ऑफर दे रहे है. यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट मतदाताओं को 20% का ऑफ दिया जाएगा. दिल्ली में 4 से 5 बड़े होटल एसोसिएशन हैं जिनके अंदर लगभग 1500 होटल आते हैं ऐसा ही एक संगठन पहाड़गंज का है.

Advertisement

पहाड़गंज संगठन के अध्यक्ष अजय ने बताया कि उन्होंने अपने गेस्ट हाउस और होटल को तैयार कर रखा है बुकिंग भी अब होनी शुरू हो गई है, भारत के लोकतंत्र के उत्सव को देखने विदेशी पत्रकार विदेशी मेहमान बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं इतना ही नहीं दिल्ली के मतदाताओं ने भी जो दूसरे शहरों में रहते हैं पहले से ही बुकिंग कर रखी है.

वोट डालने वालों को मिलेगा 20 प्रतिशत ऑफर 

इस बीच पहाड़गंज के ही दूसरे होटल मालिक राजन बताते हैं वह ग्राहकों को 20% का ऑफ दे रहे हैं खास बात यह होगी कि इसके लिए ग्राहकों को कुछ खास नहीं करना बस उन्हें अपने उंगली पर इंक का निशान दिखाना है अब मान लीजिए वह चुनाव में अपना वोट डालने आए हैं. अगर वह वोट डालकर आ भी चुके हैं और उनकी उंगली पर इंक का निशान है इसके बाद भी उन्हें डिस्काउंट मिलेगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement