दिल्ली: LG ने किया 'आरंभ' लाइब्रेरी का उद्घाटन, सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को होगा फायदा

दिल्ली के एलजी ने रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में डीडीए की पहली 24 घंटे खुलाने वाली लाइब्रेरी "आरंभ" का उद्घाटन कर दिया है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में लाइब्रेरी का उद्घाटन कर एलजी ने कहा कि ये लाइब्रेरियां यह सुनिश्चित करेंगी कि हर छात्र को अपनी पढ़ाई और उज्ज्वल करियर के लिए सुरक्षित, सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण स्थान आसानी से मिल सके.

Advertisement
एलजी ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन. एलजी ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन.

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल ने रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में डीडीए की पहली 24x7 लाइब्रेरी "आरंभ" का उद्घाटन किया. यह वही क्षेत्र है जहां जुलाई के महीने में अचानक बारिश का पानी Rau's IAS कोचिंग सेंटर के अंदर भर गया था, जिससे 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी.

लाइब्रेरी का उद्घाटन कर एलजी ने कहा कि ये लाइब्रेरियां यह सुनिश्चित करेंगी कि हर छात्र को अपनी पढ़ाई और उज्ज्वल करियर के लिए सुरक्षित, सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण स्थान आसानी से मिल सके.

Advertisement

डीडीए की नई 24×7 लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग, हर सीट पर पावर आउटलेट्स, लॉकर, कैफेटेरिया और शांत बाहरी बैठने की व्यवस्था है. यह लाइब्रेरी छात्रों को सुरक्षित और समग्र वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है, ताकि वे अपनी पढ़ाई और करियर को आगे बढ़ा सकें.

85 प्रतिशत सीटें हुईं फुल

शुरुआत में यह लाइब्रेरी 8 घंटे के स्लॉट्स में लगभग 200 छात्रों को चौबीसों घंटे समायोजित कर सकेगी. कुल सीटों का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा पहले ही भर चुका है.

क्या बोले छात्र

छात्रों के साथ बातचीत में यह बात सामने आई कि उन्हें यहां अन्य व्यावसायिक जगहों की तुलना में बहुत ही किफायती दरों पर पढ़ने की सुविधा मिल रही है. छात्रों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही अधचिनी, विकासपुरी, द्वारका, और रोहिणी में और ऐसी "आरंभ" लाइब्रेरियां खोली जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement