अब बाल काटने वालों को लुभाने में जुटे केजरीवाल, बनाया दिल्ली केश कला बोर्ड

दिल्ली सरकार का मानना है कि बार्बर (Barber) समुदाय ने बाल काटने के पेशे को पारंपरिक रूप से अपनाया है. इस समुदाय को पिछड़े वर्ग के रूप में वर्गीकृत है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

  • नवीनतम तकनीकों को अपनाने के मिलेंगे सुझाव
  • बाल काटने की पारंपरिक कला बढ़ावा देगी सरकार

दिल्ली सरकार ने बाल काटने की पारंपरिक कला और सैलून को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए नया कदम उठाया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस पेशे से जुड़े लोगों को नवीनतम तकनीकों को अपनाने के उपाय सुझाने के उदेश्य से दिल्ली केश कला बोर्ड के गठन की मंजूरी दी है. मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है.

Advertisement

स्तरीय बोर्ड में कौन होंगे शामिल

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि राज्य स्तरीय बोर्ड में एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे. बोर्ड का सदस्य सचिव, उप-सचिव पद पर कार्यरत या सेवा निवृत्त अधिकारी होगा, जिसे दिल्ली सरकार नियुक्त करेगी. जिला स्तरीय समिति में एक अध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे. ये समितियां नीतियों और योजनाओं के निर्माण में सहायता देगी. जबकि जिला स्तरीय समिति में किसी प्रकार का कार्यालय या पारिश्रमिक नहीं मिलेगा.

महत्वपूर्ण तकनीकी समाधान

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केशों से जुड़े इस उद्योग ने कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी समाधानों को देखा है. ये समाधान बाजारों में अपनी वृद्धि को बढ़ावा देता है. इस उद्योग में सर्वश्रेष्ठ समाधान पेश करने के लिए नवीनतम तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया है. वैश्विक तौर पर 2024 तक इस उद्योग से जुड़े व्यवस्याए से 105.3 बिलियन अमरीकी डालर (7,33, 28 2.87 करोड़) तक के व्यापार पहुंचने की उम्मीद है. अनौपचारिक अनुमान के अनुसार भारत में इस व्यवसाय से आय की कीमत  22500 करोड़ है.

Advertisement

बाल काटने का पेशा पारंपरिक

दिल्ली सरकार का मानना है कि बार्बर (Barber) समुदाय ने बाल काटने के पेशे को पारंपरिक रूप से अपनाया है. इस समुदाय को पिछड़े वर्ग के रूप में वर्गीकृत है. बाल काटने और संवारने के उद्योग में उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों के समावेश से समाज के सभी वर्गों के लोग यह काम करने के लिए प्रेरित हुए हैं. जबकि दूसरी तरफ, नाई समुदाय पूंजी आधारित तकनीकों को अपनाने में अक्षम रहने के कारण इस उद्योग के विकास में आई तेजी का लाभ नहीं उठा पाया है.

उन्नत प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने की तैयारी

दिल्ली सरकार का कहना है कि देश के ग्रामीण और शहरी दोनों तरह बाजारों में बालों की देखभाल संबंधी उत्पादों की मांग बढ़ने से रोजगार के अवसरों में वृद्वि हुई है. जबकि पेशेवर नाइयों की कमी, इस काम में लगे कारीगरों के काम को छोड़ने की अधिक दर, वित्त पोषण और बैकिंग के अवसरों की कमी के कारण यह उद्योग अपेक्षित उन्नति नहीं कर पाया है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली सरकार बार्बर समुदाय को उन्नत प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement