कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दिल्ली में नॉन-वेज की दुकानों को बंद कराने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह शनिवार को जंगपुरा में ऐसी कुछ दुकानों को बंद कराते नजर आए. खबर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन विधायक अपने हिसाब से इन दुकानों पर ताला लगवाने के लिए खुद ग्राउंड पर उतरे हैं.
राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के रूट पर शराब और मांस की दुकान बंद करने का मुद्दा पहले ही वह उठा चुके हैं. इसके लिए वह गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन उसपर गृह मंत्री की तरफ से क्या रिस्पॉन्स आया, यह सार्वजनिक रूप से अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, विधायक ने कांवड़ रूट पर शराब और मीट की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग की थी.
भोगल में नॉन-वेज की दुकानों का शटर डाउन कराया
11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हुई है और उन्होंने अपनी चिट्ठी में मांग की थी कि इस दौरान मीट की दुकानें बंद कराई जाएं. तरविंदर सिंह मारवाह सिख समुदाय से आते हैं और वह जंगपुरा से बीजेपी विधायक हैं. वह शनिवार को भोगल इलाके में पहुंचे और मांस की दुकानों का शटर डाउन करवा दिया. इनमें मीट की दुकानें और बिरयानी की दुकानें शामिल हैं.
कांवड़ यात्रा की पवित्रता सुनिश्चित की कही थी बात
पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के तीन सिख विधायकों में एक तरविंदर सिंह मारवाह ने गृह मंत्री को लिखे अपने पत्र में लिखा था कि शराब और मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने से कांवड़ यात्रा की पवित्रता सुनिश्चित होगी और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा. (आशुतोष कुमार के इनपुट के साथ)
aajtak.in