JNU Hostel Fee Hike: प्रदर्शनकारी छात्रों को HC से राहत, पुरानी फीस पर ही रजिस्ट्रेशन के आदेश

JNU Hostel Fee Hike: दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि छात्रों को फिलहाल पुरानी फीस के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत दी जाए. इन छात्रों से किसी भी तरह की लेट फीस भी नहीं ली जाएगी.

Advertisement
JNU Hostel Fee Hike के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र (PTI फोटो) JNU Hostel Fee Hike के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र (PTI फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • हाईकोर्ट ने लेट फीस भी नहीं लेने के दिए निर्देश
  • कपिल सिब्बल ने फीस वृद्धि को बताया गैर कानूनी

दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि छात्रों को फिलहाल पुरानी फीस के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत दी जाए. अदालत ने कहा कि इन छात्रों से किसी भी तरह की लेट फीस भी नहीं ली जाएगी.

Advertisement

मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी. इससे पहले अदालत में जेएनयू छात्र संगठन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि फीस में बढ़ोतरी गैर कानूनी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू की हाई लेवल कमेटी को होस्टल मैनुअल में बदलाव का अधिकार नहीं था.

यह भी पढ़ें- JNU में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, दायर हुई याचिका

जेएनयू प्रशासन ने जब कई छात्रों के फीस जमा करने की बात कही तो छात्रों की पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि बच्चों ने दबाव में आकर डर के कारण फीस जमा की है. कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रशासन को बढ़ी फीस वापस तो लेनी ही चाहिए जिन छात्रों से पैसे लिए हैं, उन्हें भी लौटाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- JNU छात्रसंघ ने कहा- नहीं भरेंगे हॉस्टल की फीस, पर करेंगे रजिस्ट्रेशन

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने ड्राफ्ट हॉस्टल मैनुअल पर कोर्ट से स्थगन की मांग भी की. इससे पहले असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद ने यह माना कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी के माध्यम से भारत सरकार इस मामले में पक्षकार है.

क्या है पूरा मामला

जेएनयू प्रशासन ने हॉस्टल फीस में भारी इजाफा किया था. सिंगल रूम रेंट को 20 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया था. वहीं डबल रूम रेंट को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया था. विश्वविद्यालय की ओर से फीस में इजाफा किए जाने के बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया. इससे झुके प्रशासन ने सिंगल रूम रेंट को 600 से घटाकर 300 और सिंगल रूम रेंट को 300 से घटाकर 150 रुपये कर दिया.

छात्र संघ ने किया कोर्ट का रूख

छात्र संघ ने फीस में वृद्धि के खिलाफ कोर्ट का रूख किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी. छात्र संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement