मुंबई ब्लास्ट के दोषी और ISIS मॉड्यूल के सरगना साकिब नचान की दिल्ली में मौत

मुंबई ब्लास्ट का दोषी और महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का प्रमुख साकिब नचान की दिल्ली में शनिवार को मौत हो गई. ब्रेन हैमरेज के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नचान 2017 में जेल से रिहा होने के बाद ISIS से जुड़ा और युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए बरगलाने लगा.

Advertisement
साकिब नाचन महाराष्ट्र में आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख था साकिब नाचन महाराष्ट्र में आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख था

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली/ठाणे,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

आतंकवाद के कई मामलों में दोषी और महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का प्रमुख साकिब नचान की शनिवार (29 जून) को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई. उसे कुछ दिन पहले ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ती गई और दोपहर 12:10 बजे उसकी मृत्यु हो गई.

कई गंभीर मामलों में हो चुका था दोषी
साकिब नचान को 2002 और 2003 के मुंबई बम धमाकों में दोषी ठहराया गया था. उसे 2016 में सजा हुई थी और उसने 10 साल की सजा काटी. 2017 में रिहाई के बाद वह फिर सक्रिय हो गया और ISIS से जुड़ गया.

Advertisement

रिहाई के बाद उसने ठाणे जिले के पडघा स्थित बोरीवली गांव में युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा के ज़रिए बरगलाना शुरू कर दिया. वह उन्हें 'सबाथ' (ISIS की एक दीक्षा पद्धति) देकर आतंकी हमलों के लिए तैयार करता था. इतना ही नहीं, उसने अपने गांव को 'अल-शाम (सीरिया)' घोषित कर दिया और कहा कि वहां केवल शरिया कानून लागू होगा, भारतीय कानून नहीं.

NIA और ATS की कार्रवाई
2023 में NIA ने पडघा समेत देशभर में ISIS मॉड्यूल के खिलाफ छापेमारी की थी. साकिब नचान के घर से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और कट्टरपंथी साहित्य बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि उसका संपर्क सीरिया में ISIS के टॉप हैंडलर्स से था.

महाराष्ट्र ATS ने भी इस महीने की शुरुआत में उसकी संपत्ति और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे. इसके कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे 24 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

रविवार को अंतिम संस्कार
अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और रविवार को बोरीवली (पडघा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement