स्वतंत्रता दिवसः लाल किले के आसपास कई मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

दिल्ली पुलिस ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा फहराए जाने, दो दिन पहले 13 अगस्त को फूल ड्रेस रिहर्सल के लिए रूट डाइवर्जन किया है. लाल किले के आसपास के कुछ मार्ग आम जनता के लिए बंद कर दिए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र (फोटोः आज तक) प्रतीकात्मक चित्र (फोटोः आज तक)

पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा

  • दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

देश की स्वतंत्रता का 15 अगस्त को जश्न मनाने के लिए दिल्ली में तैयारियां तेज हो गई हैं. सज-संवर रही देश की राजधानी में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद भी तेज हो गई है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कई कदम उठाए हैं. आम जनता को कार्यक्रम स्थल पर कैमरा, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं लाने की मनाही है.

Advertisement

सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त रात 9 बजे से 15 अगस्त तक दिल्ली की सीमाओं से भारी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ISBT बस टर्मिनल से चलने वाली सभी इंटर स्टेट बसों का परिचालन भी 15 अगस्त को सुबह 9 बजे के बाद ही होगा. ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट को डाइवर्ट और कई मार्गो को आम जनता के लिए बंद भी कर दिया है.

दिल्ली पुलिस ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा फहराए जाने, दो दिन पहले 13 अगस्त को फूल ड्रेस रिहर्सल के लिए रूट डाइवर्जन किया है. लाल किले के आसपास के कुछ मार्ग आम जनता के लिए बंद कर दिए हैं.

15 अगस्त को इन मार्गों पर न जाएं

अगर आप 15 अगस्त को घर से बाहर निकले तो दिल्ली के इन मार्गों पर न जाएं, ताकि जश्न-ए-आजादी के दिन आपको ट्रैफिक जाम से दो-चार न होना पड़े. नेता जी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार, चांदनी चौक से लालकिला, दरियागंज से रिंगरोड, लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग.

Advertisement

इन मार्गों को 15 अगस्त सुबह 4 बजे से आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. इन मार्गों पर सिर्फ वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र अथवा वाहन पर पार्किंग लेबल लगा होगा.

इन मार्गों पर जाम की आशंका

दिल्ली पुलिस ने कई स्थानों पर भारी जाम की भी आशंका जताई है. जाम की आशंका वाले मार्ग हैं- तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, ISBT ब्रिज.

दिल्ली पुलिस ने की अपील

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह इन रास्तों से दूरी बनाए रखें. ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह रुट डाइवर्जन की जानकारी के लिए सड़कों पर साइन बोर्ड्स भी लगाए हैं.

इन स्थलों पर पार्किंग का इंतजाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पार्किंग का भी इंतजाम किया है. आम लोगों के लिए कश्मीरी गेट, मोरी गेट, गोखले मार्केट में पार्किंग का प्रबंध किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से लाल किले तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने और जाम से बचने के लिए सुबह 5.30 बजे तक पहुंचने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement