राजधानी दिल्ली में रिश्ता टूटने ने नाराज एक युवक भाभी की जान लेने पर उतारू हो गया है. आरोपी ने भाभी को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस दौरान महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है और उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भाभी ने कर दिया था हंगामा
खबर के मुताबिक, पंकज नाम के युवक की घर में शादी की बात चल रही थी. कुछ दिन पहले (गुरुवार) उसके घर में रिश्ते वाले आए थे और शादी की बात तकरीबन फाइलन हो गई थी.इसी दौरान पंकज की भाभी खुशबू ने घर आए मेहमानों (लड़की पक्ष) के सामने बवाल मचा दिया जिससे मेहमान सन्न रह गए. इसके बाद लड़की वालों ने पंकज से अपनी बेटी का रिश्ता कराने से इंकार कर दिया.
रिश्ता टूटा तो नाराज हुआ पंकज
इस बात से पंकज नाराज हो गया और उसका मानना था कि भाभी की वजह से उसका रिश्ता टूट गया है. इसे लेकर उस दिन घर में जमकर विवाद भी हुआ. इसके बाद पंकज ने भाभी को गुस्से में पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. तुरंत ही महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और खुशबू के बयान लेने का भी प्रय़ास किया जा रहा है.वहीं आरोपी पंकज से भी पुलिस की पूछताछ जारी है.
aajtak.in