दिल्ली: 5 महीने में 2300 सड़क हादसे हुए, 500 लोगों की चली गई जान

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2020 की तुलना में 2021 में मेजर एक्सीडेंट्स में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021 में 1,206 बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 1239 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2020 में 1,163 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
2020 की तुलना में 2021 में 3.6 फीसदी बढ़ गई सड़क हादसों की संख्या (सांकेतिक तस्वीर) 2020 की तुलना में 2021 में 3.6 फीसदी बढ़ गई सड़क हादसों की संख्या (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • दक्षिण-पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा 222 हादसे हुए
  • सबसे ज्यादा 56 मौतें बाहरी उत्तर जिले में हुईं

दिल्ली में इस साल अब तक 2,300 सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में 505 लोगों की जान चली गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते पांच महीने में इन हादसों में 495 मेजर, 1762 साधारण और 43 गैर-चोट वाली दुर्घटनाएं हैं जबकि इन हादसों में 2,152 लोग घायल हुए हैं. वहीं दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 222 दुर्घटनाएं हुईं. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम में 192, बाहरी उत्तर में 191 और पश्चिमी जिले में 186 दुर्घटनाएं हुईं.

Advertisement

उत्तर के जिलों में हुए ज्यादा हादसे

जिलेवार जारी आंकड़ों के मुताबिक इन सड़क हादसों के चलते सबसे ज्यादा 56 मौतें बाहरी उत्तर जिले में हुई हैं. इसके बाद उत्तर पश्चिम जिले में 50 लोगों की मौते, दक्षिण पश्चिम में 46 लोगों की मौत और पश्चिमी जिले में 45 लोगों की मौत हुई है.

शाहदरा में सबसे कम मौतें हुईं

आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसों में सबसे कम मौतें शाहदरा में हुईं. यहां पांच महीने में दुर्घटनाओं में केवल 16 लोगों की मौत हुई. इसके बाद रोहिणी में 19 और दक्षिण जिलों में 21 लोगों की जान गई.

आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम 75 दुर्घटनाएं नई दिल्ली जिले में हुई हैं. इसके बाद 77 शाहदरा और 100 रोहिणी जिले में हुईं. जबकि इन हादसों में दक्षिण-पूर्व जिले में सबसे ज्यादा 211 लोग घायल हुए हैं और सबसे कम 63 लोग शाहदरा में जख्मी हुए.

Advertisement

2021 में बड़े हादसों में 1206 मौतें हुईं

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 2021 में 1,206 बड़े सड़क हुए था, जिनमें 1239 लोग मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि 2020 की तुलना में 2021 में मेजर एक्सीडेंट्स में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं. 2020 में इन हादसों में 1,163 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement