दिल्ली: AQI में दर्ज किया गया सुधार, GRAP के लेवल 3 को किया रद्द

राजधानी दिल्ली के AQI में पिछले तीन दिनों के मुकाबले सुधार देखा गया है. 15 जनवरी को AQI 213 (खराब) के रूप में दर्ज किया गया है. इससे एक दिन पहले दिल्ली में AQI 353 (बहुत खराब) श्रेणी में था. इस सुधार के बाद दिल्ली में 6 जनवरी से लागू हुए GRAP के लेवल 3 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली के AQI में सुधार दिल्ली के AQI में सुधार

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

दिल्ली का AQI 14 जनवरी को 353 (बहुत खराब) श्रेणी में रहा. लेकिन अब राजधानी दिल्ली के AQI में पिछले तीन दिनों के मुकाबले सुधार देखा गया है. 15 जनवरी को AQI 213 (खराब) के रूप में दर्ज किया गया है. AQI में सुधार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि 6 जनवरी को लागू किए गए निवारक/प्रतिबंधात्मक GRAP-III उपायों से AQI स्तरों में मदद मिली है.

Advertisement

IMD के पूर्वानुमान इस ओर भी इशारा करते हैं कि AQI आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर 'खराब/बहुत खराब' श्रेणी में रहेगा. इससे पहले दिल्ली में 11 जनवरी को आनंद विहार इलाके में सुबह 11 बजे के करीब AQI 378 दर्ज किया गया था जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, अशोक विहार इलाके में AQI 295 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. IGI एयरपोर्ट इलाके में AQI 268 दर्ज किया गया. वहीं, आईटीओ इलाके में AQI 420 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. द्वारका सेक्टर-8 इलाके में AQI 343 दर्ज किया गया.

GRAP के लेवल 3 को लिया वापस

6 जनवरी से लागू हुए GRAP के लेवल 3 को दिल्ली में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. कहा गया कि लेवल 3 के तहत कार्रवाई अनिवार्य रूप से आपातकालीन प्रतिक्रिया है और समाज के एक बड़े तबके की आजीविका को प्रभावित करती है.

Advertisement

दिल्ली में GRAP के लेवल 3 का असर

इससे पहले प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर 12 जनवरी तक रोक लगाने का ऐलान किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के लेवल-3 के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया था. इसमें गैर जरूरी निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई थी. 

वहीं, दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर आज से दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था. 

क्या है साफ हवा का पैमाना?

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement