देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों लोगों को उमस झेलनी पड़ रही है. हालांकि, आज यानी सोमवार को नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, दिल्ली में और उमस बढ़ने की आशंका है. सोमवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 28. 4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
अगस्त में सामान्य से कम दर्ज की गई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, हल्की बारिश का असर तापमान पर नहीं पड़ेगा. दिल्ली में पिछले चार महीनों के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अगस्त की बात करें तो दिल्ली में सामान्य से 85 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई.
पूरे हफ्ते के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज से 23 अगस्त तक नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा. 24 अगस्त से दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
24 अगस्त को नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, आज 24 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. 25 अगस्त को भी नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
26 और 27 अगस्त को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 26 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 27 अगस्त की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
aajtak.in