फरवरी के महीने में ही 30 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, जानें दिन में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हालांकि रात और सुबह के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली में सफदरजंग पर तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सोमवार के तापमान से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Advertisement
दिल्ली में अभी से गर्मी बढ़ रही है दिल्ली में अभी से गर्मी बढ़ रही है

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

दिल्ली में फरवरी में ही गर्मी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिन का तापमान पिछले दिनों में रिकॉर्ड छू रहा है. मंगलवार को तो अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हालांकि रात और सुबह के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली में सफदरजंग पर तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सोमवार के तापमान से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Advertisement

अब सवाल उठता है कि दिन में दिल्ली और आसपास के इलाकों का तापमान आखिरकार क्यों इतना अधिक है. दरअसल, इसके पीछे दो मुख्य फैक्टर हैं. पहला फैक्टर तो यह है कि आसमान बिल्कुल साफ है और इस वजह से सूरज की तेज किरणें सीधे धरती को गर्म कर रही हैं. आमतौर पर जब रात और सुबह का तापमान कम होता है तो कोहरे की संभावना होती है. लेकिन इस समय हवा में मॉइश्चर यानी आद्रता भी कम है इसकी वजह से सूरज की तेज रोशनी को रोकने वाला कोई कारक मौजूद नहीं. 

दूसरा फैक्टर दक्षिण भारत से आने वाली शुष्क हवाएं हैं जो उत्तर में मौजूद एक के बाद एक आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में चल रही हैं. ये हवाएं भी शुष्क हैं और दक्षिण भारत से गर्मी लेकर आ रही है.

Advertisement

कब तक मिल सकती है दिन वाली गर्मी से राहत

बुधवार के बाद दिल्ली में हवा का रुख बदलेगा. इस समय एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के ऊपरी इलाकों में एक्टिव है. अगले कुछ दिनों में हिमालय की ओर से चलने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली का रुख करेंगे और उसकी वजह से दिन के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. उन हवाओं के साथ थोड़ी आद्रता भी आ सकती है जिसकी वजह से सुबह के वक्त धुंध की पतली सी चादर भी देखने को मिलने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement