भूपिंदर सिंह भल्ला NDMC के नए अध्यक्ष नियुक्त, 1990 बैच के हैं IAS अफसर

दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पदभार संभालने के ठीक एक दिन बाद भूपिंदर सिंह भल्ला की नियुक्ति की घोषणा हुई है.

Advertisement
भूपिंदर सिंह भल्ला को नई दिल्ली नगर परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। (फोटो क्रेडिट: फेसबुक) भूपिंदर सिंह भल्ला को नई दिल्ली नगर परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • आईएएस अश्विनी कुमार को विशेष अधिकारी किया गया था नियुक्त
  • आईएएस ज्ञानेश भारती की आयुक्त के पद पर हुई है नियुक्ति

भूपिंदर सिंह भल्ला को नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात भूपिंदर 1989 बैच के अधिकारी धर्मेंद्र की जगह नगर निकाय के अध्यक्ष होंगे. भल्ला 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

हाल ही में तीनों एमसीडी को एकीकृत करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जो तैनातियां हुई उनमें केंद्र सरकार ने पहले ही आईएएस अधिकारियों अश्विनी कुमार और ज्ञानेश भारती को विशेष अधिकारी और आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था.

Advertisement

1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार ने पुडुचेरी के मुख्य सचिव के रूप में काम किया था और हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित किया गया था. उन्होंने 2017 में दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया था.

वहीं, 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती दिल्ली के तत्कालीन एमसीडी कमिश्नर हैं. बता दें कि 22 मई को दिल्ली का एकीकृत नगर निगम औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया था. उत्तर, पूर्व और दक्षिण नगर निगम को 2012 में मुख्यमंत्री के रूप में शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान तीन भागों में विभाजित किया गया था.

तीन नगर निगमों के एकीकरण के लिए कानून 'नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022'  को 30 मार्च को लोकसभा और 5 अप्रैल को राज्यसभा में अनुमोदित किया गया था. इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 18 अप्रैल को अपनी सहमति दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement