दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड सफल, वसुंधरा एन्क्लेव डी-कंटेनमेंट जोन घोषित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है वसुंधरा एनक्लेव में कोई नए केस सामने नहीं आए हैं. यह इलाका डि-कंटेन्ड हो रहा है. ऑपरेशन शील्ड इस इलाके में कामयाब रहा. इस जोन में रहने वाले लोगों ने ऑपरेशन शील्ड का पूरी तरह से पालन किया. दिल्ली में कुल 92 कंटेनमेंट जोन घोषित हैं.

Advertisement
दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड को मिल रही है सफलता (तस्वीर-पीटीआई) दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड को मिल रही है सफलता (तस्वीर-पीटीआई)

अंकित त्‍यागी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

  • दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड हुआ सफल
  • मनसारा अपार्टमेंट में कोई केस नहीं
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलाव के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है. दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव के मनसारा अपार्टमेंट को डी-कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. मनसारा अपार्टमेंट में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण का केस सामने नहीं आया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. दिल्ली से राहतभरी खबर सामने आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है वसुंधरा एन्क्लेव में कोई नए केस सामने नहीं आए हैं. यह इलाका डी-कंटेन्ड हो रहा है. ऑपरेशन शील्ड इस इलाके में कामयाब रहा. इस जोन में रहने वाले लोगों ने ऑपरेशन शील्ड का पूरी तरह से पालन किया. दिल्ली में कुल 92 कंटेनमेंट जोन घोषित हैं.

जारी रहेगा लॉकडाउन

इस इलाके को 28 दिनों तक पूरी तरह से सील कर दिया गया था. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा है कि यह इलाका अब पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो रहा है. हालांकि स्वास्थ्यकर्मी लगातार इस इलाके में जाएंगे और जांच करेंगे. इस दौरान आइसोलेशन का भी पालन किया जाएगा. हालांकि इस इलाके में 3 मई तक लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है ऑपरेशन शील्ड

Advertisement

जिन इलाकों को कंटेनमेंट या हॉटस्पॉट जोन घोषित किया जाता है, वहां कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वसुंधरा एंक्लेव में भी बाहर निकलने पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. ऑपरेशन शील्ड को यहां सही तरीके से लागू किया गया था. घरों को सील कर दिया गया था.

होम क्वारंटाइन, आइसोलेशन और पेशेंट की ट्रेसिंग पर काम किया गया. जरूरी सामानों को डोर-टू-डोर डिलीवर किया गया. स्थानीय स्तर पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य टीमें इस दौरान प्रभावित इलाकों में जांच करती रहीं.

दिल्ली में नहीं थम रहा संक्रमण

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,376 तक पहुंच गई है, वहीं 808 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 50 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

देश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के केस

कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1684 केस सामने आए हैं. देश में कुल 23,077 संक्रमण के केस हैं. 17,610 एक्टिव केस हैं. 491 लोग कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में ठीक हो चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना वायरस के संक्रमण से 20.57 फीसदी लोग ठीक हो जा रहे हैं. 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 28 दिनों से 15 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement