राजधानी दिल्ली में साइकलिंग ग्रुप की महिला को महिंद्रा कैंपर ने टक्कर मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, साइकलिंग ग्रुप की महिला प्रीति गुप्ता नोएडा से धौला कुआं आई थी. वापसी में सफदरजंग हॉस्पिटल के पास रिंग रोड पर पीछे से आ रहे महिंद्रा कैंपर ने प्रीति गुप्ता को पीछे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही प्रीति सड़क पर गिर पड़ी और उन्हे बेहद गंभीर चोटें आई.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: Intel इंडिया के पूर्व चीफ की सड़क हादसे में मौत, कैब ने साइकिल को मारी टक्कर
अनियंत्रित होकर महिंद्रा कैंपर डिवाइडर से टकराई
दुर्घटना के बाद अनियंत्रित होकर महिंद्रा कैंपर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी से उतकर भाग गया. प्रीति के साथ साइकिलिंग कर रहे एक दूसरे साइकिलिस्ट ने पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल किया. पुलिस के मुताबिक, जब पीसीआर वैन मौके पर पहुंची, तो प्रीति गुप्ता सड़क पर पड़ीं थी.
पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद से किया गिरफ्तार
पुलिस ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मामले में आईपीसी 304a यानी लापरवाही से हुई मौत के तहत एफआईआर दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर की मदद से ड्राइवर की पहचान की. फिर फरीदाबाद के रहने वाले 24 साल के आरोपी ड्राइवर संजीव पाठक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हिमांशु मिश्रा