हिंदू सेना नूपुर शर्मा के समर्थन में शनिवार को दिल्ली में मार्च निकालेगी. मार्च 11 जून 2022 को शाम 5 बजे निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से शुरू होगा और लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर खत्म होगा. नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तरप्रदेश के कई शहरों में जुमे की नवाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए. कई जगह पत्थरबाजी और आगजनी की घटना सामने आई.
जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी
जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, लखनऊ में भारी बवाल हुआ. कई जगह पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. प्रयागराज में पत्थरबाजी करने वाले 22 लोगों की अब तक हुई गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा अब तक सहारनपुर में भी 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.
दिल्ली में भी प्रदर्शन
दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद और जामिया में प्रदर्शन हुए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर गिराफ्तारी की मांग की. मुंबई में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ. शहर के कई इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किए.
रांची में भी प्रदर्शन
झारखंड की राजधानी रांची में नूपुर शर्मा के खिलाफ सुबह मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बाद में हिंसक हो उठा. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
अहमदाबाद
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अहमदाबाद के कई मुस्लिम इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए. इलाक़े के मुस्लिमों ने नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग के बैनर लेकर रैली निकाली. इसमें बड़ी तादाद में बच्चे भी शामिल थे.अहमदाबाद शहर के कालूपुर, दरियापुर, शाहपुर, जमालपुर, तीन दरवाजा जैसे इलाके में आज जुमे की नमाज़ की बाद दुकानें बंद रखी गई.
अमित भारद्वाज