दिल्ली की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई करने वाले जज के कोरोना संक्रमित होने की वजह से आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धन शोधन मामले की सुनवाई 4 मई के लिए टाल दी गयी है. इस मामले में आज सुनवाई की तारीख तय की गई थी. इसलिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे.
4 मई को होने वाली अगली सुनवाई के दिन ही स्पेशल जज नागपाल इस मामले में आरोपी बनाए गए शीना बोरा हत्याकांड के अभियुक्त पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेंगे. फिलहाल सभी आरोप पत्र की जांच हो रही है. जिससे ये साफ हो जाए कि दिए गए दस्तावेज स्पष्ट है या नहीं?
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 24 मार्च को पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेकर समन जारी कर सभीनआरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. पी. चिदंबरम को आइएनएक्स मीडिया मामले में 21 अगस्त, 2019 को जांच एजेंसी सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार किया गया था.जबकि ईडी ने 16 अक्टूबर, 2019 को मनी लॉन्ड्रिग के मामले में पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया था.
22 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. इसके बाद 4 दिसंबर, 2019 को ईडी मामले में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को जमानत मिल गई थी. सीबीआई की तरफ से 15 मई 2017 को आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी को आधार बनाकर फिर बाद में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया गया था.
पूनम शर्मा