हरियाणा सरकार की हाईकोर्ट में दलील, नहीं रोका दिल्ली का पानी

हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी की लड़ाई नई नहीं है, लेकिन यह लड़ाई अक्सर गर्मी के दिनों किल्लत के समय सामने आती थी. लेकिन दिल्ली जलबोर्ड ने हाईकोर्ट में आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार जगह-जगह मेड़ बनाकर दिल्ली का पानी रोक रही है जिससे ठंड के दिनों पानी की समस्या पैदा हो गई है.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो-पीटीआई) दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो-पीटीआई)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

हरियाणा की खट्टर सरकार ने कम पानी देने के दिल्ली जल बोर्ड के आरोप को हाईकोर्ट में खारिज किया है. हरियाणा सरकार ने कोर्ट में कहा है कि तय आपूर्ति के हिसाब से दिल्ली को पूरा पानी दिया जा रहा है. अगर किसी खास मौके पर और पानी की जरुरत है तो राज्य सरकार वो भी देने को तैयार है. इसके आलावा हरियाणा ने कहा कि मेड़ इसलिए बनाई गई थी जिससे प्रदूषित पानी को दिल्ली में जाने से रोका जा सके, लेकिन अगर जल बोर्ड को उससे एतराज है तो हम उसे हटाने को तैयार हैं. हरियाणा ने कहा है कि प्रदूषित पानी की पूरी जिम्मेदारी हरियाणा पर नहीं डाली जा सकती.

Advertisement

दअरसल दिल्ली जल बोर्ड ने पिछले हफ्ते हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी कि हरियाणा ने उनकी जल आपूर्ति 30 फीसदी घटा दी है. जिससे एनडीएमसी समेत दिल्ली के कई इलाकों में सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत हो गई. हाइकोर्ट ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है, कोर्ट ने जल बोर्ड को हरियाणा के हलफनामे पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है और कहा है कि 13 मार्च को हाईकोर्ट इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगा. इससे पहले पिछले हफ्ते हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी को लेकर हो रही कटौती पर दिल्ली हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाई थी.

अब दिल्ली हाई कोर्ट में 13 मार्च से पहले दिल्ली जल बोर्ड को अपना पक्ष रिजॉइंडर की शक्ल में हाइकोर्ट में रखना होगा. क्योंकि फिलहाल हरियाणा सरकार ने अपने हलफनामे में दिल्ली की आपूर्ति घटाने से जुड़े जल बोर्ड के आरोप से पल्ला झाड़ लिया है.

Advertisement

जल बोर्ड का आरोप था कि मुनक नहर से दिल्ली आने वाले पानी को जगह-जगह रोक कर दिल्ली की सप्लाई को कम किया जा रहा है, जगह-जगह मेड़ बनाकर पानी रोका जा रहा है. और इसी का नतीजा है कि एनडीएमसी और सेंट्रल दिल्ली के इलाके पिछले 2 हफ्ते से पानी की किल्लत का सामना करने को मजबूर है. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगे हों. लेकिन इस बार समस्या को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट बेहद गंभीर है. ऐसे भी उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली में आने वाले वक्त में पानी की समस्या विकराल रूप नहीं लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement