दिल्ली: नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच आज से दौड़ेगी मेट्रो, CM केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

दिल्ली के नजफगढ़ गांव वालों के लिए आज यानी शनिवार का दिन खुशखबरी भरा रहा. ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो परिचालन की शुरुआत कर दी गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई लाइन की शुरुआत की. 

Advertisement
दिल्ली में शुरू की गई नई मेट्रो ट्रेन. दिल्ली में शुरू की गई नई मेट्रो ट्रेन.

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • मेट्रो शुरू होने से ट्रैफिक कम होने का अनुमान
  • सीएम केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

दिल्ली के नजफगढ़ गांव वालों के लिए आज यानी शनिवार का दिन खुशखबरी भरा रहा. ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो परिचालन की शुरुआत कर दी गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई लाइन की शुरुआत की. 

ग्रे लाइन पर शुरू हो रहे 'ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन' के ज़रिए नजफगढ़ के गांव, सीधे द्वारका के शहरी इलाके से जुड़ जाएंगे. 'ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन' से 'नजफगढ़' मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो शुरू हो रही है, जिसकी दूरी करीब 2 किलोमीटर है. ब्लू लाइन पर मौजूद द्वारका मेट्रो से नांगली और नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो काफी पहले से दौड़ रही है. 

Advertisement

शनिवार को नया स्ट्रेच शुरू होने से खास तौर पर गाँव के इलाकों से शहर को जोड़ने की बड़ी मुहिम सफल साबित हो रही है. इससे पहले नजफगढ़ गांव के लोगों के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों का सहारा होता था, लेकिन अब मेट्रो आ जाने से खास तौर पर दफ़्तरों में काम करने वालों को फायदा मिलेगा. नए मेट्रो स्टेशन की शुरुआत से सड़क पर ट्रैफिक भी कम होने की उम्मीद है. शनिवार की शाम 5 बजे से 'ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन' को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 50 गांव वालों को नजफगढ़ का फिरनी चौक पार करके दिल्ली आना पड़ता था. अब लोगों को चौक क्रॉस नहीं करना होगा. इससे ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा. इन सभी गांव वालों को नई लाइन से फायदा होगा. 2015 फरवरी में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की डिमांड थी और सरकार बनने के बाद इस योजना को दिल्ली सरकार ने अप्रूव किया था. केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं, केंद्र सरकार को खास तौर से धन्यवाद क्योंकि केंद्र ने मेट्रो योजना में दिल्ली के लोगों का सहयोग किया है.

Advertisement


वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये एक छोटी लाइन है लेकिन बड़ी महत्वपूर्ण लाइन है. देशभर में 900 किलोमीटर मेट्रो स्ट्रेच 2022 तक तैयार हो जाएगा. दिल्ली में रोजाना मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्या 80 लाख से ज़्यादा पहुंचाई जा सकती है जो आम दिनों में 65 लाख होती है. अरविंद केजरीवाल जी आप पेरिस और लंदन का ज़िक्र करते हैं. मैं मानता हूं कि दिल्ली में वो पोटेंशियल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement