G20: जमीन, आसमान और अब पानी में भी निगरानी... यमुना में बोट के जरिए पेट्रोलिंग कर रही है पुलिस

G20 समिट की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के जवान दिन-रात बोट पर बैठकर यमुना के आसपास नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षा बैठक में यह तय किया गया था कि दिल्ली में आने वाले हर रास्तों पर पुलिस की नजर रहेगी और इसी कड़ी में सड़क और आसमान के बाद यमुना को भी सुरक्षित बनाने की दिल्ली पुलिस की कोशिश है.

Advertisement
यमुना नदी में भी दिल्ली पुलिस बोट में बैठकर कर रही है पेट्रोलिंग यमुना नदी में भी दिल्ली पुलिस बोट में बैठकर कर रही है पेट्रोलिंग

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

G20 समिट में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. 9 और 10 सितंबर को इसकी मुख्य बैठकें होंगी. दिल्ली पुलिस सड़क, आसमान के साथ-साथ यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग कर रही है. यमुना के आसपास के इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है और बोट के जरिए भी पेट्रोलिंग की जा रही है. बता दें, पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर्स के साथ 15 से ज्यादा अहम बैठक करेंगे. 

Advertisement

9 और 10 सितंबर को आयोजित होगा G-20 समिट

अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के जवान दिन-रात बोट पर बैठकर यमुना के आसपास नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षा बैठक में यह तय किया गया था कि दिल्ली में आने वाले हर रास्तों पर पुलिस की नजर रहेगी और इसी कड़ी में सड़क और आसमान के बाद यमुना को भी सुरक्षित बनाने की दिल्ली पुलिस की कोशिश है.

बोट पर बैठकर यमुना नदी में पेट्रोलिंग कर रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ NSD और डॉग स्कॉड पुरी नजर रखे हुए है और सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे, जगह जगह की तलाशी ली जा रही. 80 के दशक के बाद ये पहला मौका है, जब दुनिया के बीस सबसे ताकतवर देशों के नेता दिल्ली में एक साथ एक ही छत के नीचे पूरे दो दिन रहेंगे. 

Advertisement

दिल्ली में चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

जमीन के नीचे से लेकर जमीन के ऊपर तक, रोशनी से लेकर हवा तक, 35 किलोमीटर के दायरे में झांकने वाली हर खिड़कियों तक. जहां भी जरा से खतरे का अहसास होगा, उससे निपटने और उसे निपटाने की भरपूर तैयारी हो चुकी है. दिल्ली के कुल 35 किलोमीटर के इलाके में पांच हजार CCTV कैमरा, स्पेशल कंट्रोल रूम और पचास हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, K9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार दिल्ली पुलिस की सहायता से जी-20 समिट के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement