दिल्ली के एक डॉक्टर ने स्वर्गवासी पत्नी के बदले महिला चिकित्सक की फोटो लगाकर किया फ्रॉड, अब FIR दर्ज

दिल्ली के एक डॉक्टर पर अपनी पत्नी के निधन के बाद उनकी तस्वीर की जगह अपनी एक महिला डॉक्टर साथी की तस्वीर लगाकर फ्रॉड करने का आरोप है. इस कारण डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

अपनी स्वर्गवासी पत्नी के कार्ड पर साथी महिला डॉक्टर की तस्वीर लगाने के आरोपी डॉक्टर हरीश भल्ला के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. डॉक्टर भल्ला पर आरोप है कि सार्वजनिक तौर पर जिसे भतीजी बताते रहे और वो डॉक्टर जो उनको अंकल कह कर बुलाती रही, उसे ही अपने शातिरपने का शिकार बना लिया.

हौजखास में रहने वाली त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपाली भारद्वाज की शिकायत सात सालों से एफआईआर में तब्दील होने का इंतजार करती रही. क्योंकि डॉक्टर हरीश भल्ला ने साकेत कोर्ट में उल्टे डॉक्टर भारद्वाज के खिलाफ अर्जी लगा रखी थी. डॉक्टर भल्ला कोर्ट में भी कानून को गच्चा देते रहे.

Advertisement

आखिरकार साकेत कोर्ट में महानगर दंडाधिकारी अंकित गर्ग की अदालत ने डॉक्टर भल्ला को कोई भी मोहलत या रियायत देने से इंकार कर दिया. क्योंकि अदालत ने पहले ही उनको कई बार मोहलत देते हुए सुनवाई टाली थी।. लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर दीपाली के खिलाफ अपनी शिकायत के दावों के समर्थन में डॉक्टर भल्ला अदालत के सामने एक भी सबूत नहीं दे सके.

इसके बाद अदालत ने डॉक्टर भल्ला की अर्जी खारिज कर दी. फिर इस आदेश के छह महीने बाद दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर भल्ला के खिलाफ फ्रॉड, दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा, अमानत में खयानत करने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस के मुताबिक एफआईआर के बाद डॉक्टर भल्ला के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई जारी है.

 डॉक्टर भल्ला पर आरोप है कि उसने अपनी धाक और रसूखों के हवाले से झांसा देते हुए डॉक्टर दीपाली के साथ मेडिकल सेमिनार और घर क्लीनिक में तस्वीरें खिंचाई. उन्हीं तस्वीरों का हवाला देकर वो आईएचसी यानी इंडिया हैबिटेट सेंटर की सदस्यता बनाए रखी. ये सदस्यता उनकी पत्नी कुसुम भल्ला के नाम पर थी. जिनका वर्षों पहले निधन हो गया था. लेकिन डॉक्टर भल्ला ने कुसुम की जगह फ्रॉड कर के दीपाली भारद्वाज की तस्वीर लगा रखी थी.

Advertisement

 डॉक्टर भल्ला सेमिनारों के प्रोग्राम तैयार करने के बहाने कभी कभार डॉक्टर दीपाली को आईएचसी को में बुलाते भी रहते थे ताकि किसी को शक न हो. डिफेंस कॉलोनी थाने में 8 जून को दर्ज एफआईआर पर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी डॉक्टर भल्ला के खिलाफ समुचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement