Delhi: फतेहपुर बेरी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में 16 सितंबर को पुलिस टीम पर हमला हुआ. टीम एक आरोपी को पकड़ने गई थी. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें एम्स ट्रॉमा में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आजम और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस टीम पर हमला (Photo: Screengrab) पुलिस टीम पर हमला (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • दक्षिण दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना 16 सितंबर को चन्दन होला गांव में हुई, जहां दिल्ली पुलिस की टीम एक आरोपी को पकड़ने गई थी.

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम आजम नाम के शख्स को पकड़ने पहुंची थी. आजम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और उसकी तामील के लिए पुलिस वहां पहुंची थी. पुलिस को देखते ही आजम ने अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Advertisement

फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस टीम पर हमला

हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस की अतिरिक्त टीमें मौके पर भेजी गईं.

दिल्ली पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं और उनके आधार पर आरोपी आजम और अन्य हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

घायल पुलिसकर्मियों एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा और अपराधियों के बढ़ते हौसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग भी इस हमले से डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement