टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मनाया गुरु पर्व, दिल्ली पुलिस के जवानों को बांटा प्रसाद

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का आज 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व सिखों के लिए बेहद ही खास है. वहीं दूसरी तरफ किसान सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.  टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने गुरुपर्व धरनास्थल पर ही मनाया.

Advertisement
दिल्ली पुलिस के जवानों को प्रसाद बांटता किसान दिल्ली पुलिस के जवानों को प्रसाद बांटता किसान

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने मनाया गुरु पर्व
  • दिल्ली पुलिस के जवानों को बांटा प्रसाद

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का आज 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व सिखों के लिए बेहद ही खास है. वहीं दूसरी तरफ किसान सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने गुरुपर्व धरनास्थल पर ही मनाया. साथ ही उन्होंने अर्धसैनिक बलों के जवानों और दिल्ली पुलिस के जवानों को प्रसाद बांटा.

Advertisement

किसानों ने अरदास किया और नारा दिया कि वो यहां से नहीं हटेंगे. बता दें कि दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाला टिकरी बॉर्डर भी किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से बंद पड़ा है. 

देखें आजतक LIVE TV

पुलिस के मुताबिक सिंधु बॉर्डर से ज्यादा किसान यहां धरने पर बैठे हुए हैं, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने बॉर्डर को कांटों के लोहे के तार की मदद से सील किया हुआ है. किसानों का कहना है कि वो दिल्ली के पांचों बॉर्डर सील करना चाहते हैं, अब तक दो बॉर्डर सील करने में कामयाब भी रहे हैं. 

धरने पर बैठे किसानों में धरनास्थल पर ही अरदास किया और उसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों और दिल्ली पुलिस के जवानों को प्रसाद बांटा, जवानों ने भी खुशी खुशी प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद किसान धरने की जगह चले गए और जवान अपनी ड्यूटी पर. सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर के सील होने से आने वाले दिनों जरूरी सामानों की किल्लत बढ़ सकती है क्योंकि दिल्ली में हरियाणा और पंजाब से जरूरी सामानों की सप्लाई बड़ी तादात में होती है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement