दिल्ली में फिर आए भूकंप के हल्के झटके, 2.7 रही तीव्रता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 मार्च को शाम 16:42 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
दिल्ली में फिर आया भूकंप (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली में फिर आया भूकंप (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 मार्च को शाम 16:42 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा. 

इससे पहले बीती रात भी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार रात आए भूकंप के वक्त काफी देर तक धरती हिलती रही थी. बता दें कि मंगलवार रात 10:17 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए थे. 

Advertisement

अफगानिस्तान का हिंदु कुश रहा सेंटर

मंगलवार रात आए भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदु कुश क्षेत्र रहा. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किमी की दूरी पर यह झटके ज्यादा महसूस किए गए.

कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी के गंगा घाटी, यमुनाघाटी, मसूरी, पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और जयपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए.

बार-बार आ रहा भूकंप

पिछले एक महीने के आंकड़ों पर ही नजर डाली जाए तो भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुछ दिन पहले गुजरात के कच्छ में भी 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. गुजरात में ही 26 और 27 फरवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 और 3.8 थी. इसी तरह पांच मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement