दिल्ली के इन इलाकों में 23 अक्टूबर को 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी की प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत कार्य के चलते साउथ दिल्ली में करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी.

Advertisement
Delhi News Delhi News

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ रखरखाव कार्य के चलते साउथ दिल्ली में करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. दरअसल, सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लगभग 12 घंटे के लिए रखरखाव कार्य होना है, जिसके चलते दक्षिण दिल्ली में जल आपूर्ति नहीं होगी. 

Advertisement

दक्षिण दिल्ली मुख्य के इन क्षेत्रों में कल नहीं आएगा पानी

कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवास पुरी, जीके साउथ, छतरपुर, एनडीएमसी का हिस्सा और उनके आसपास के क्षेत्रों में 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी नहीं आएगा.

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें. जल बोर्ड द्वारा बताया गया कि यह मरम्मत कार्य जरूरी है और इसे टाला नहीं जा सकता. हालांकि जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत सामने आ रही है, जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement