दिल्ली में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, DTC की 4 बसें टकराईं, 3 लोग घायल

दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डीटीसी की चार बसें आपस में टकरा गईं. ये हादसा राजौरी गार्डन थाने इलाके के राजा गार्डन रिंग रोड पर हुआ. यहां DTC की तीन बसें स्टॉप पर खड़ी थीं. तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने खड़ी एसी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डीटीसी (Delhi Transport Corporation) की चार बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी भी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं. वरना हादसा बड़ा हो सकता था.

ये हादसा शनिवार दोपहर वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने इलाके के राजा गार्डन रिंग रोड पर हुआ. यहां डीटीसी की तीन बसें स्टॉप पर खड़ी थीं. तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने खड़ी एसी बस में टक्कर मार दी. इससे ऐसी बस ग्रीन बस से टकराई. फिर ग्रीन बस सबसे आगे खड़ी इलेक्ट्रिक बस से जा टकराई. 

Advertisement

इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. बताया जा रहा है कि जिस बस ने खड़ी बस में टक्कर मारी, उसकी रफ्तार काफी तेज थी. पिछले कुछ महीने में डीसीटी की बसों से होने वाले हादसे में बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें इलेक्ट्रिक बस से लेकर क्लस्टर और ग्रीन बसें भी शामिल हैं.

नवंबर में DTC बस ने कई वाहनों में मारी थी टक्कर

बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस बेकाबू हो गई थी. इसके बाद बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल दिया था. साथ ही एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी थी. इस घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. एक युवक की मौत भी हुई थी.

दरअसल, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस ( DL 51 GD 8942) के ड्राइवर का बस से संतुलन छूट गया. अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर से कार घूम गई और चल रही बाइक और ई-रिक्शा से जा टकराई. 

Advertisement

इससे ई-रिक्शा पलट गया. उसमें सवार लोग ई-रिक्शा के नीचे दब गए. बाइक सवार भी इन वाहनों में फंस गए. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा दो-पहिया वाहनों को रौंदते हुए रुक गई.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- मनोरंजन कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement