दिल्ली: पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी, होगी विभागीय कार्रवाई

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब आम लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी भारी पड़ेगा. आम लोगों के नियमों को तोड़ने पर चालान कटता है या फिर उनके वाहन जब्त किए जाते  हैं, लेकिन पुलिसवालों ने अगर नियम तोड़ा तो विभागीय कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST
  • ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती
  • दिल्ली पुलिसकर्मियों को झेलनी पड़ेगी विभागीय कार्रवाई

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब आम लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी भारी पड़ेगा. आम लोगों के नियमों को तोड़ने पर चालान कटता है या फिर उनके वाहन जब्त किए जाते  हैं, लेकिन पुलिसवालों ने अगर नियम तोड़ा तो विभागीय कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र ने शुक्रवार की शाम को एक विशेष सर्कुलर जारी किया है. आदेश में स्पेशल सीपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कई सारे पुलिसकर्मी (जिनमें ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं) गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना हेलमेट पहने टू-व्हीलर चलाना या उस पर सवारी करना, ट्रिपल राइडिंग करना, सीट बेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाना, ड्राइविंग करते वक्त फोन पर बात करना और डिफेक्टिव नंबर प्लेट लगी गाड़ी चलाना, पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आ रहा है कि अक्सर लोग नियम तोड़ते हुए जा रहे पुलिसकर्मियों के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर भी डाल देते हैं, जो दिल्ली पुलिस के लिए काफी शर्मिंदगी का विषय बन जाता है. मुक्तेश चंद्र ने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों के गंभीरता से पालन की जरूरत को समझाने के लिए यह भी बताया है कि पिछले साल 41 और इस साल अभी तक 14 दिल्ली पुलिसकर्मियों की जानें सड़क हादसों में जा चुकी हैं.

पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की होगी सिफारिश

आगे कहा गया है कि पुलिस कमिश्नर का यह सख्त निर्देश है कि सभी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए चलें. इसे देखते हुए अब यह निर्देश दिया जाता है कि अगर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रेगुलर चेकिंग के दौरान की पकड़े जाने पर की जाने वाली कार्रवाई के अलावा कोई भी पुलिसकर्मी नियम तोड़ते हुए पाया गया या उनके ऐसा करने की जानकारी सामने आई, तो संबंधित इलाके के डीसीपी ट्रैफिक उस डिस्ट्रिक्ट या यूनिट के डीसीपी को इसके बारे में लिखित रूप में सूचित करेंगे. ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी, ताकि आगे से वे या कोई भी और पुलिसकर्मी ऐसा ना करे. आदेश को सभी पुलिसकर्मियों के संज्ञान में लाने की बात भी कही गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement