धूमधाम से मनाया गया भारत की सबसे बुजुर्ग चिम्पांजी का जन्मदिन

रीटा को जन्मदिन के मौके पर चिड़ियाघर प्रशासन ने केक के साथ फ्रूट्स खिलाएं और तोहफे में कंबल दिया. रीटा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल के बच्चों ने एक रैली भी निकली और रीटा की स्वस्थ्य व लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी.

Advertisement
धूमधाम से मनाया गया रीटा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया रीटा का जन्मदिन

राम कृष्ण / रोशनी ठोकने

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को रीटा का 58वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. रीटा के लिए केट काटा गया और 'हैप्पी बर्थ डे टू यू' का जिंगल गुनगुनाया गया. साथ ही रीटा को तोहफे भी दिए गए.

अब आप सोच रहे होंगे कि रीटा कौन है, जिसका जन्मदिन चिड़ियाघर में मनाया गया? हम आपको बता दें कि रीटा एक चिम्पांजी हैं. यह भारत की सबसे बुज़ुर्ग चिम्पांजी है. इस लिहाज से रीटा दिल्ली चिड़ियाघर की भी सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं. वैसे तो रीटा का जन्मदिन 15 दिसंबर को है, लेकिन शुक्रवार को चिड़ियाघर बंद रहता है. लिहाजा रीटा का जन्मदिन एक दिन पहले ही धूमधाम से मनाया गया.

Advertisement

रीटा के जन्मदिन पर चिड़ियाघर में खास तैयारियां की गई थीं. रीटा जिस पिंजरे में रहती है, उसके आसपास के इलाके को फूलों से सजाया गया था. रीटा के लिए बकायदा चिम्पांजी लूक का केक बनाया गया, जिसे स्कूली बच्चों के साथ मिलकर चिड़ियाघर की निदेशक रेणू सिंह ने काटा.

चिड़ियाघर की निदेशक रेणू सिंह के मुताबिक, “रीटा उनके परिवार की सबसे उम्र दराज सदस्य है. बढ़ती उम्र के साथ रीटा का व्यवहार भी काफी संजीदा हो गया है. रीटा का जन्मदिन मनाने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि रीटा भारत की सबसे बुजुर्ग चिम्पांजी है. हालांकि उम्र ज्यादा होने के चलते अब रीटा अपने केज से कम ही बाहर निकलती है.''उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उसने खाना-पीना भी काफी कम कर दिया था. चिड़ियाघर प्रशासन का जानवरों के बर्थडे सेलिब्रेट करने का मकसद वाइल्ड लाइफ के बारे में स्कूली बच्चों और लोगों को जागरूक करना है. रीटा को जन्मदिन के मौके पर चिड़ियाघर प्रशासन ने केक के साथ फ्रूट्स खिलाएं और तोहफे में कंबल दिया.

Advertisement

रीटा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल के बच्चों ने एक रैली भी निकली और रीटा की स्वस्थ्य व लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी. 15 दिसंबर 1960 में पैदा हुई रीटा को महज चार साल की उम्र में 27 फरवरी 1964 में ऐम्स्टरडैम जू से दिल्ली जू लाया गया था. तब से रीटा दिल्ली जू की शान बन गई.

रीटा के साथ प्रजनन के लिए लंदन जू से मैक्स चिम्पांज़ी को भी लाया गया था, जिनसे 4 बच्चे हुए थे, लेकिन इनमें से कोई ज़िंदा नहीं बचा. पांच अप्रेल 1985 को रीटा को प्रजनन के लिए चत्तबीर जू भेजा गया था, इसके करीब 11 साल बाद रीता साल 2006 में वापस दिल्ली जू लाई गई. तब से रीटा दिल्ली जू में ही है.

जानकारों की मानें तो चिम्पांजी की औसत उम्र 45 से 50 साल के बीच ही होती है, ऐसे में रीटा चिम्पांजी का 57वां जन्मदिन बेहद खास है. रीटा के जन्मदिन कार्यक्रम में चिड़ियाघर के कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. मालूम हो कि कुछ समय पहले ही बाघ विजय का भी जन्मदिन चिड़ियाघर में मनाया गया था. विजय वही बाघ है, जिसने अपने बाड़े में गिरे हुए एक शख़्स को धर दबोचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement