लॉकडाउन: नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिस वैन में ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म

पुलिस ने बताया कि कोटला मुबारकपुर में पीसीआर पर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक कॉल आई. परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. पुलिस टीम तुरंत दिल्ली के किदवई नगर इलाके में स्थित महिला के घर पहुंची और उसे सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाने लगी. महिला ने रास्ते में ही पुलिस वैन के अंदर बच्ची को जन्म दे दिया.

Advertisement
महिला ने पुलिस वैन में दिया बच्ची को जन्म महिला ने पुलिस वैन में दिया बच्ची को जन्म

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

  • अस्पताल ले जाते समय महिला ने बच्ची को दिया जन्म
  • पुलिस ने महिला और बच्ची दोनों को पहुंचाया अस्पताल

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली समेत पूरे भारत में लॉकडाउन है. सभी दुकानें बंद हैं और सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे हैं. सड़क पर पुलिस लगातार पहरा देती नजर आ रही है. पुलिसकर्मी कानून का पालन कराने के साथ ही लोगों की मदद भी कर रहे हैं. किसी को अस्पताल पहुंचा रहे हैं, तो किसी को खाना मुहैया करा रहे हैं.

Advertisement

इस संकट की घड़ी में दिल्ली की एक महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई और उसकी मदद की. दरअसल, बुधवार को 28 वर्षीय मंजरी खातून की डिलीवरी होनी थी. सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस इस महिला को इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल से लेकर हॉस्पिटल जा रही थी, तभी रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पुलिस ने बताया कि कोटला मुबारकपुर में पीसीआर पर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक कॉल आई. परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर पुलिस टीम तुरंत दिल्ली के किदवई नगर इलाके में स्थित महिला के घर पहुंची. इसके बाद पुलिस महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाने लगी. हालांकि महिला ने रास्ते में ही पुलिस वैन के अंदर बच्ची को जन्म दे दिया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके बाद महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल महिला और बच्ची स्वस्थ बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. हालांकि इसके बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सीलिंग कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement